नई दिल्ली: दिल्ली की सड़कों पर लापरवाही से वाहन चलाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला आउटर नॉर्थ दिल्ली का है, जहां जीटीके करनाल बाइपास रोड पर रैश ड्राइविंग करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की स्कॉर्पियो-एन गाड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह जिग-जैग तरीके से तेज रफ्तार में वाहन चलाता दिखा. पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए तुरंत कार्रवाई की.
यह घटना 18 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच की बताई गई है. दिल्ली पुलिस के अनुसार NH-48 पर एक काले रंग की स्कॉर्पियो-एन तेज रफ्तार में जिग-जैग तरीके से दौड़ रही थी. इससे सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों और राहगीरों की जान को गंभीर खतरा पैदा हो गया. गाड़ी के शीशे टिंटेड थे और उस पर 'Dawood' लिखा हुआ था.
इस खतरनाक ड्राइविंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में साफ दिख रहा था कि चालक ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हुए कई वाहनों को अचानक ओवरटेक कर रहा है. वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की. मामला वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक पहुंचते ही तत्काल जांच के निर्देश दिए गए.
Many of Delhi NCR people driving Mahindra's XUV, Thar and Scorpio are mentally ill..!!
— Sunaina Singh 🇮🇳 (@SunainaSpeaks) January 19, 2026
Stay 100mtr away from them and politely change your lane if u see them in the rear mirror..!! pic.twitter.com/7A21Ym1EY7
आउटर नॉर्थ जिला पुलिस ने वीडियो के आधार पर वाहन को ट्रेस किया और उसे इंटरसेप्ट किया. जांच में चालक की पहचान दाऊद अंसारी के रूप में हुई, जो ओखला के जाबिर नगर का निवासी है. पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो-एन वाहन उसके पिता मुसाफिर अंसारी के नाम पर पंजीकृत है. आरोपी का ड्राइविंग लाइसेंस भी जांच के बाद जब्त कर लिया गया.
वायरल वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर थाना समयपुर बादली में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 281 और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत FIR दर्ज की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि वाहन को नियमों के तहत इम्पाउंड कर दिया गया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं. दिल्ली पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन करें. रैश ड्राइविंग न केवल चालक की बल्कि दूसरों की जान के लिए भी खतरा बन सकती है, और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी.