गैस चैंबर बना दिल्ली! जहरीली हवा में सांस लेने के लिए मजबूर लोग, GRAP-4 लागू
दिल्ली-एनसीआर में लोगों को ठंड से हल्की राहत मिली है, हालांकि प्रदूषण का कहर जारी है. शहर में जीआरपी-4 लागू है, जिसकी वजह से कई चीजों पर प्रतिबंध लगा हुआ है.
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की वजह से लोगों की परेशानी एक बार फिर बढ़ गई है. एक्यूआई खतरनाक श्रेणी में पहुंच चुका है, जिसकी वजह से कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने शनिवार शाम जीआरपी 4 लागू कर दिया है. जिसके तहत कई कड़ी पाबंदियां दोबारा लगाई गई है.
एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के अधिकारियों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ और हवा की रफ्तार कम होने से प्रदूषक तत्व वातावरण में फंस गए हैं. जिसके कारण धुंध की समस्या और भी ज्यादा बढ़ गई है. हालांकि दिल्ली वालों को ठंड से हल्की राहत मिलती नजर आ रही है.
क्या है दिल्ली का हाल
प्रदूषण का स्तर और भी ज्यादा नीचे आने की वजह से CAQM के अधिकारियों ने जीआरपी-4 लगाने की घोषणा की. जांच अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को शाम 4 बजे दिल्ली का AQI 400 दर्ज किया गया था, हालांकि इसके महज 4 घंटे के बाद ही एक्यूआई 428 तक पहुंच गया. आयोग ने स्पष्ट किया कि मौसम संबंधी प्रतिकूल परिस्थितियों और प्रदूषण के फैलाव में कमी के चलते हालात और बिगड़ने की आशंका थी, इसलिए एहतियातन GRAP-4 के सभी प्रावधान पूरे NCR में लागू किए गए हैं. ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान को वायु गुणवत्ता के स्तर के आधार पर चार चरणों में बांटा गया है. हालांकि आपको बता दें कि जीआरपी-4 लागू करने से एक दिन पहले ही राजधानी में GRAP-3 की पाबंदियां दोबारा शुरू की गई थीं. हालांकि AQI में अचानक आई तेज बढ़ोतरी ने प्रशासन को और सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया.
AQI के साथ तापमान ने बढ़ाई धुंध
अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को दिन में 24 घंटे का औसत AQI 354 दर्ज किया गया था. हालांकि शाम होते-होते यह स्तर और बिगड़कर 416 तक पहुंच गया. वहीं रात में 428 तक पहुंच गया. इसी दौरान न्यूनतम तापमान भी गिरकर 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ठंड और प्रदूषण के मेल से राजधानी घने कोहरे और धुंध की चपेट में रही, जिससे दृश्यता भी काफी कम हो गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभव है. हालांकि 20 जनवरी के बाद दिल्ली में एक और ठंड का दौर लौटने की संभावना जताई गई है, जो 26 जनवरी तक जारी रह सकता है.
और पढ़ें
- दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अनुमान, कड़ाके की ठंड से मिलेगी राहत; जानें उत्तर भारत का वेदर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी की 7 साल बाद हुई वापसी; देखें पूरा स्क्वॉड
- ग्रीनलैंड नहीं तो व्यापार नहीं! ट्रंप ने डेनमार्क और फ्रांस समेत आठ देशों पर ठोका 10% टैरिफ, विश्व युद्ध जैसी चेतावनी