दिवाली के जश्न से पहले गैस चैंबर बनी दिल्ली, तय समय सीमा में जला सकेंगे पटाखे
Delhi-NCR Air Pollution: सख्त प्रतिबंधों के बावजूद, दिवाली से पहले राजधानी भर में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा और कई इलाकों की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' से 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई.
Delhi-NCR Air Pollution: जगमग रोशनी, भव्य उत्सव और उल्लास के बीच राजधानी दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में दिवाली को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बीच बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनज़र प्रशासन ने इस वर्ष पटाखों के इस्तेमाल पर सख्त नियम लागू किए. केवल पर्यावरण अनुकूल ‘ग्रीन पटाखे’ जलाने की अनुमति दी गई और वह भी सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित सीमित समय सीमा में.
अदालत के आदेशों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में पटाखों के इस्तेमाल की अनुमति सुबह 6 बजे से 7 बजे और रात 8 बजे से 10 बजे तक ही हैं. ये नियम 18 से 20 अक्टूबर तक प्रभावी रहेंगे और केवल लाइसेंस प्राप्त विक्रेताओं को ही ग्रीन पटाखे बेचने की इजाजत दी गई.
दिवाली पर बिगड़ी हवा की गुणवत्ता
सख्त प्रतिबंधों के बावजूद, दिवाली की रात के बाद राजधानी भर में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा और कई इलाकों की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' से 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई. सेंट्रल पोल्लुशण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, रविवार रात दिल्ली के 38 निगरानी स्टेशनों में से 24 ने AQI 300 से अधिक दर्ज किया.
- आनंद विहार: AQI 417 (गंभीर)
- नई दिल्ली क्षेत्र: AQI 367
- विजय नगर (गाजियाबाद): AQI 348
- नोएडा सेक्टर 1: AQI 344
- गुरुग्राम: AQI 283
अन्य गंभीर रूप से प्रभावित इलाकों में वज़ीरपुर (364), विवेक विहार (351), द्वारका (335), आरके पुरम (323), सिरी फोर्ट (318) और पंजाबी बाग (313) शामिल रहे. सोमवार सुबह 7:30 बजे औसत AQI 335 दर्ज किया गया, जिससे दिल्ली ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी रही.
GRAP का चरण 2 लागू
प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने पर कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण 2 को सक्रिय कर दिया. इससे पहले 14 अक्टूबर से चरण 1 के प्रतिबंध पहले ही लागू थे. नई पाबंदियों में निर्माण गतिविधियों पर नियंत्रण, धूल फैलाने वाली गतिविधियों पर सख्ती और वाहनों से उत्सर्जन पर निगरानी शामिल है. IMD ने चेतावनी दी है कि दिवाली के अगले दिन प्रदूषकों के फैलाव की स्थिति खराब रहने की संभावना है, जिससे AQI गंभीर श्रेणी में जा सकता है.
सीएम का संदेश और भव्य दीपोत्सव’
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने X पर दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए लोगों से पटाखों पर नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह दिवाली दिल्ली के लिए अभूतपूर्व है. एक तरफ पर्यावरण के अनुकूल पटाखों के साथ जश्न की अनुमति है, तो दूसरी तरफ आज़ादी के बाद पहली बार कर्तव्य पथ पर भव्य दिव्य दीपोत्सव का आयोजन हुआ. गौरतलब है कि कर्तव्य पथ पर आयोजित इस ऐतिहासिक दीपोत्सव में 1.51 लाख से अधिक दीये जलाए गए और रामायण-थीम पर आधारित ड्रोन शो ने कार्यक्रम को और भव्य बना दिया.
और पढ़ें
- Diwali 2025: दिल्ली की इन इलाकों में खुली है पटाखों की दुकान, अपनों के साथ मनाएं इको-फ्रेंडली दिवाली; देखें शॉप्स की पूरी लिस्ट
- Delhi Pollution: घुटने लगी दिल्ली! 400 के पार पहुंची एयर क्वालिटी, लोगों को सांस लेना हो रहा मुश्किल
- दिवाली से पहले जहरीली हुई दिल्ली की हवा, तत्काल प्रभाव से लागू किया गया GRAP-2, ये पाबंदियां हुईं लागू