Delhi Chief Minister attack: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट के जरिये मुख्यमंत्री ने बुधवार को सिविल लाइंस स्थित आवास पर जन शिकायत सुनवाई के दौरान हुए हमले के बाद हिम्मत न हारने की बात कही है. गुरुवार को उन्होंने दिल्लीवासियों के हितों की रक्षा के लिए अपनी लड़ाई को और मजबूत करने का संकल्प दोहराया.
रेखा गुप्ता ने एक्स पर एक भावुक पोस्ट में लिखा, "जब मैं कॉलेज में थी, पापा ने मुझे एक कार चलाने के लिए दी थी. एक दिन, एक बड़ा हादसा हो गया. मैं डर गई और कार को छूने से भी डरने लगी. तब पापा ने कहा कि ज़िंदगी में हादसे तो होते ही रहते हैं, लेकिन डर के मारे रुक नहीं सकते. रास्ते पर चलना नहीं छोड़ सकते." इस घटना ने उन्हें अपने पिता की सीख को फिर से याद दिलाया. उन्होंने कहा, "आज उनकी वही सीख फिर याद आ रही है. कल एक और हादसा हुआ, लेकिन मैं दिल्लीवासियों के हितों के लिए लड़ना कभी नहीं छोड़ सकती. मेरे जीवन का हर पल और मेरे शरीर का हर कण दिल्ली को समर्पित है. इन तमाम अप्रत्याशित आघातों के बावजूद, मैं दिल्ली का साथ कभी नहीं छोड़ूंगी."
मैं जब कॉलेज में थी, तब पापा ने मुझे कार चलाने के लिए दी। एक दिन बड़ा एक्सीडेंट हो गया। मैं डर गई और मुझे दुबारा कार को हाथ लगाने से डर लगने लगा। तब पापा ने कहा कि जीवन में दुर्घटनाएँ होती रहती हैं, डरकर रुकना नहीं है। आप रास्ते पर चलना नहीं छोड़ सकती।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) August 21, 2025
आज उनकी वही सीख फिर याद आ… pic.twitter.com/gAPDhirjK8
महिलाओं की ताकत और चुनौतियां
मुख्यमंत्री ने अपने बयान में महिलाओं की ताकत को रेखांकित करते हुए कहा, "वैसे भी, महिलाओं में मुश्किलों से लड़ने की दोगुनी ताकत होती है. उन्हें खुद को साबित करने के लिए अनगिनत इम्तिहान पास करने पड़ते हैं. मैं भी तैयार हूं!" इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए घोषणा की कि अब जन सुनवाई केवल उनके आवास तक सीमित नहीं रहेगी. उन्होंने कहा, "अब जनसुनवाई सिर्फ़ मेरे घर पर ही नहीं, बल्कि दिल्ली की हर विधानसभा में होगी. आपका मुख्यमंत्री, आपके दरवाज़े पर." यह कदम दिल्लीवासियों के साथ उनके सीधे जुड़ाव को और मजबूत करेगा.
मुख्यमंत्री आवास पर हुआ था हमला
बुधवार सुबह सिविल लाइंस में मुख्यमंत्री के आवास पर साप्ताहिक जन सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने कतार तोड़कर रेखा गुप्ता पर हमला किया. उसने मुख्यमंत्री पर चिल्लाया, थप्पड़ मारे, उनके बाल खींचे और गालियां दीं. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर आरोपी को हिरासत में लिया. पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है. घटना के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा अपने हाथ में ले ली है. अब उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है