menu-icon
India Daily

दिल्ली की सांस पर संकट, AQI 400 के पार; जहरीली हवा और घने कोहरे ने बढ़ाई आम लोगों की परेशानी

दिल्ली में वायु प्रदूषण का संकट और गहराता जा रहा है. रविवार को राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक रात 11 बजे 410 तक पहुंच गया, जो गंभीर श्रेणी को दर्शाता है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Delhi aqi
Courtesy: GEMINI

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली एक बार फिर जहरीली हवा की चपेट में है. सर्दी के मौसम में बढ़ते प्रदूषण और घने कोहरे ने आम जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. सुबह से रात तक आसमान में धुंध की मोटी परत छाई रही.

रविवार को हालात और चिंताजनक हो गए, जब देर रात एक्यूआई गंभीर स्तर को पार कर गया. मौसम और प्रदूषण से जुड़ी एजेंसियों ने आने वाले दिनों के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है.

बढ़ता एक्यूआई बढ़ा रहा चिंता

दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक दिनभर तेजी से बढ़ता रहा और रात 11 बजे 410 तक पहुंच गया. यह स्तर सीधे तौर पर गंभीर श्रेणी में आता है. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार रविवार सुबह 6:30 बजे तक एक्यूआई में मामूली सुधार जरूर हुआ, लेकिन यह 396 पर बना रहा, जो अब भी बेहद चिंताजनक स्थिति को दर्शाता है.

आने वाले दिनों में राहत के संकेत नहीं

पूर्वानुमान प्रणाली ने साफ चेतावनी दी है कि 20 दिसंबर से 22 दिसंबर 2025 तक वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी रह सकती है. 23 दिसंबर को भी हालात बहुत खराब रहने की आशंका जताई गई है. अगले छह दिनों तक प्रदूषण का स्तर बहुत खराब से गंभीर के बीच रहने का अनुमान है, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं.

कई इलाकों में हालात सबसे खराब

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर ऐप के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के कई इलाकों में हवा बेहद जहरीली हो चुकी है. चांदनी चौक में एक्यूआई 455, वजीरपुर में 449, रोहिणी और जहांगीरपुरी में 444 दर्ज किया गया. आनंद विहार और मुंडका में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिससे स्थानीय लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है.

घने कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने तापमान में गिरावट और प्रदूषण के चलते घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है. राजधानी में अधिकतम तापमान करीब 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे ठंड और धुंध दोनों का असर साफ दिखा.

हवाई सेवाओं पर पड़ा असर

घने कोहरे के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगातार उड़ान संचालन प्रभावित हो रहा है. दृश्यता घटकर 600 मीटर तक पहुंच गई, जिससे देर रात और सुबह की कई उड़ानों में देरी और रद्दीकरण हुआ. इंडिगो एयरलाइन ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. कम दृश्यता के कारण लगातार पांचवें दिन भी उड़ानों पर असर देखा गया.

Topics