menu-icon
India Daily

दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन में लगे ‘हिडमा अमर रहे’ के नारे, इंडिया गेट पर दिखे पोस्टर

दिल्ली में एयर पॉल्यूशन के खिलाफ हुए प्रदर्शन ने तब विवाद खड़ा कर दिया जब भीड़ में माओवादी हिडमा के पोस्टर दिखे. पुलिस पर पेपर स्प्रे हुआ, कई को हिरासत में लिया गया और जांच जारी है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Maoist Madvi Hidma Posters -India Daily
Courtesy: ANI

दिल्ली पिछले कई दिनों से जहरीली हवा की चपेट में है. AQI कई इलाकों में 400 के पार पहुंच चुका है और लोग सांस लेने में तकलीफ झेल रहे हैं. इसी बीच रविवार शाम इंडिया गेट पर एक बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ. लेकिन यह साधारण विरोध नहीं था. अचानक प्रदर्शन एक राजनीतिक और सुरक्षा से जुड़े विवाद में बदल गया.

इस विरोध में शामिल लोगों में से कुछ के हाथों में टॉप माओवादी कमांडर माडवी हिडमा के पोस्टर दिखाई दिए जो हाल ही में आंध्र प्रदेश में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था. पोस्टर सामने आते ही सवाल उठने लगे कि यह प्रदर्शन वास्तव में किसका था और पोस्टर वहां कैसे पहुंचा.

पेपर स्प्रे से पुलिस पर किया हमला 

तनाव तब और बढ़ गया जब प्रदर्शनकारियों ने ट्रैफिक रोकने की कोशिश की और पुलिस ने उन्हें हटाने का प्रयास किया. इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस अधिकारियों पर कथित तौर पर पेपर स्प्रे कर दिया. जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. तीन से चार पुलिसकर्मियों को तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा. इसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज की और कार्रवाई शुरू कर दी.

वायरल वीडियो ने बढ़ाया विवाद

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें प्रदर्शनकारी C हेक्सागन इलाके में बैठकर नारे लगाते नजर आ रहे हैं. उन्हीं में एक व्यक्ति के हाथ में हिडमा का पोस्टर है. हिडमा वही माओवादी कमांडर है जो 18 नवंबर को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था और जिसकी तलाश सुरक्षा एजेंसियां सालों से कर रही थीं. यह पोस्टर कैसे वहां पहुंचा, क्या किसी खास ग्रुप ने इसे वहां लाया या फिर किसी ने विरोध को भटकाने के लिए ऐसा किया, यह जांच का विषय बन गया है.

दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से वहां से जाने को कहा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार दिल्ली में प्रदर्शन के लिए जंतर मंतर ही निर्धारित स्थान है इंडिया गेट नहीं. जब प्रदर्शनकारी नहीं हटे तो पुलिस ने उन्हें एक एक करके वहां से हटाया. अब तक 15 से 20 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि पेपर स्प्रे किसके हाथ में था और पोस्टर किसने लाया.