Delhi Weather: दिल्ली में आज होगी घनघोर बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना, IMD की भविष्यवाणी
अगर आप सोच रहे हैं कि बारिश अब खत्म होने वाली है, तो ठहरिए जनाब! मौसम विभाग के अनुसार मानसून अभी पूरे जोर से दिल्ली-NCR में बना रहेगा.

Delhi Weather: कहावत है इंसान और मौसम कब बदल जाए ये कोई नहीं जानता है. फिलहाल दिल्ली की भी ऐसी ही हालत. हर पल यहां मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली-NCR में पलक झपकते ही मौसम अपना रुख बदल रही है. सुबह जहां सूरज की तेज किरणें परेशान कर रही थीं, वहीं दिन चढ़ते-चढ़ते बादल मंडराने लगे और ठंडी हवाएं चलने लगीं. लेकिन असली ड्रामा रात में शुरू हुआ. रात 11 बजे के बाद पूरे NCR में मौसम का अचानक बदला मिजाज देखने को मिला. दिल्ली के कई हिस्सों में करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं और झमाझम बारिश हुई. कई इलाको में बूंदाबांदी तो कहीं पर भयंकर बारिश हो हुई.
इस रात की बारिश ने गर्मी से राहत जरूर दी लेकिन लोगों को नींद में खलल भी पड़ा. बारिश की वजह तो लोगों को थेड़ी चिपचिपाती गर्मी से राहत मिली है. तापमान में गिरावट आई. दिल्ली-NCR का तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है. वहीं, आज दिनभर 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती रहेंगी. मौसम विभाग ने पहले ही रात में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था. गरज के साथ बिजली गिरनी की संभावना है.
अभी थमा नहीं है बारिश का सिलसिला
भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो आज भी दिल्ली-NCR में बारिश का येलो अलर्ट जारी है. ताजा अपडेट के अनुसार सुबह 6 बजे से 9 बजे के बीच मौसम फिर करवट ले सकता है और तेज बारिश हो सकती है. यानी ऑफिस जाने वालों को आज छाता साथ लेकर निकलना बेहतर रहेगा.
सितंबर तक बना रहेगा मानसून का असर
अगर आप सोच रहे हैं कि बारिश अब खत्म होने वाली है, तो ठहरिए जनाब! मौसम विभाग के अनुसार मानसून अभी पूरे जोर से दिल्ली-NCR में बना रहेगा. सितंबर के पहले हफ्ते तक इसका असर रहेगा. हालांकि बारिश बहुत भारी नहीं होगी लेकिन रुक-रुककर फुहारें गिरती रहेंगी. मौसम विभाग की मानें तो 14 जुलाई तक जमकर बादलों के बरसने की संभावलना जताई गई है. शहर



