दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) 2024 में दुनिया का 9वां सबसे बिजी एयरपोर्ट बन गया है, जो 7.7 करोड़ से अधिक यात्रियों को संभालने में सफल रहा.
Credit: Pinterest
वैश्विक यात्री ट्रैफिक में रिकॉर्ड
2024 में वैश्विक यात्री ट्रैफिक ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है, जो 9.4 बिलियन यात्रियों को पार कर चुका है. यह 2023 से 8.4% और महामारी से पहले के 2019 से 2.7% अधिक है.
Credit: Pinterest
दुनिया के सबसे बिजी एयरपोर्ट
दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में पहला नंबर अटलांटा एयरपोर्ट (US) है जो 10.8 करोड़ यात्री का संभालता है. वहीं, दूसरे नंबर पर दुबई एयरपोर्ट और तीसरे पर फोर्ट वर्थ हवाई अड्डा है.
Credit: Pinterest
पदों में सुधार
दिल्ली एयरपोर्ट ने 2023 के मुकाबले अपनी रैंकिंग में एक स्थान ऊपर उठाते हुए 9वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है.
Credit: Pinterest
एयरक्राफ्ट मूवमेंट्स में भी सफलता
2024 में दिल्ली एयरपोर्ट ने 4,77,509 एयरक्राफ्ट मूवमेंट्स को रिकॉर्ड किया, जिससे एयरक्राफ्ट मूवमेंट्स की रैंकिंग में यह 15वें स्थान पर पहुंच गया.
Credit: Pinterest
टॉप-10 एयरपोर्ट्स की लिस्ट
टॉप-10 एयरपोर्ट्स की लिस्ट की बात करें तो चौथें नंबर टोक्यो हनेडा (जापान), पांचवां-लंदन हीथ्रो (UK), छठवां-Denver (US), सातवां- इस्तांबुल (तुर्की), आठवां- शिकागो (US) शामिल है.
Credit: Pinterest
वैश्विक विमान आंदोलनों का बढ़ना
2024 में वैश्विक विमान आंदोलनों का आंकड़ा 100.6 मिलियन पहुंच गया, जो साल दर साल 3.9% अधिक था.
Credit: Pinterest
एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल का बयान
ACI के महानिदेशक ने कहा कि ये रैंकिंग वैश्विक विमानन क्षेत्र की ताकत और निरंतर वृद्धि को दर्शाती है, जो वैश्विक आर्थिक वातावरण की जटिलताओं के बावजूद जारी है.