संपत्ति के लिए बहू बनी हैवान! वायुसेना से रिटायर्ड ससुर को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, मामले का ऐसे हुआ खुलासा
राजधानी दिल्ली के बिंदापुर इलाके से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां संपत्ति विवाद के चलते 32 वर्षीय गीता ने अपने 62 वर्षीय ससुर नरेश कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बिंदापुर इलाके से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां संपत्ति विवाद के चलते 32 वर्षीय गीता ने अपने 62 वर्षीय ससुर नरेश कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त थे और उनकी हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया और आरोपी बहू गीता को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को मिली PCR कॉल
पुलिस को 27 दिसंबर की सुबह लगभग 10:46 बजे बिंदापुर के मानस राम पार्क इलाके से एक PCR कॉल मिली. कॉल में बताया गया कि एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं. सूचना मिलते ही थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. छत पर बेसुध पड़े नरेश कुमार को देखकर पुलिस ने मामले को संदिग्ध माना और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
लंबे समय से चल रहा था संपत्ति विवाद
जांच में सामने आया कि नरेश कुमार और उनकी बहू गीता के बीच लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. गीता अक्सर अपने ससुर से संपत्ति के हिस्से को लेकर झगड़ा करती थी. अगस्त में नरेश कुमार की पत्नी की मौत के बाद गीता का पति प्रवीण हैदराबाद में नौकरी के कारण घर में नहीं था, जिससे संपत्ति विवाद और अकेलेपन ने परिस्थिति को और तनावपूर्ण बना दिया.
गीता का पुलिस के सामने कबूलनामा
शुरुआत में गीता ने पुलिस को जानकारी दी कि उसके ससुर छत पर घायल स्थिति में हैं. लेकिन पूछताछ में उसके बयान में विरोधाभास दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, जिससे गीता टूट गई और सच का खुलासा कर दिया. उसने माना कि संपत्ति विवाद और तनाव के चलते उसने अपने ससुर के साथ मारपीट की, जिससे उनकी मौत हो गई.
घटनास्थल पर बारिकी से जांच जारी
हत्या की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने क्राइम टीम और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को बुलाया. घटनास्थल से सभी जरूरी सबूत जुटाए गए. छत और आसपास के इलाके की बारीकी से जांच की गई. पुलिस ने सबूतों को कब्जे में लिया और मामले की आगे की जांच शुरू की, ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके और अन्य पहलुओं की पुष्टि हो सके.
कानूनी कार्रवाई और आगे की जांच
पुलिस ने बिंदापुर थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 (1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया. आरोपी बहू गीता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और संपत्ति विवाद से जुड़े अन्य पहलुओं तथा परिवार की भूमिका की भी गहनता से पड़ताल की जा रही है. इस घटना ने परिवारिक संबंधों में बढ़ते तनाव और घरेलू हिंसा की गंभीरता को सामने रखा है.