Budget 2026

क्लास 12 का बच्चा पिस्तौल लेकर पहुंचा स्कूल, पुलिस ने किया अरेस्ट

सोमवार को रोहिणी के एक प्राइवेट स्कूल में एक 12वीं क्लास के स्टूडेंट को हाथ से बनी पिस्तौल और जिंदा गोलियों के साथ पकड़े जाने के बाद गिरफ्तार किया गया.

Freepik
Shilpa Srivastava

नई दिल्ली: सोमवार को रोहिणी के एक प्राइवेट स्कूल में अजीब घटना हुई. यहां के एक स्कूल में 12वीं क्लास के स्टूडेंट को हाथ से बनी पिस्तौल और लाइव काट्रिज के साथ पकड़ा गया है. पुलिस ने बताया कि स्टूडेंट 18 साल का था. वह एक निजी झगड़े की वजह से दूसरे स्टूडेंट को डराने के लिए पिस्तौल स्कूल लाया था. हालांकि,, किसी को चोट नहीं लगी और कोई गोली नहीं चली.

पुलिस के मुताबिक, यह घटना तब सामने आई, जब स्कूल के एक एस्टेट ऑफिसर ने स्कूल बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर स्टूडेंट देखा. ऑफिसर ने इस स्टूडेंट को अजीब और संदिग्ध तरीके से हरकत करते देखा. वह टॉयलेट के अंदर कुछ छिपा रहा था. इससे ऑफिसर को चिंता हुई और ऑफिस ने उससे पूछताछ की. जब स्टूडेंट से पूछताछ की गई, तो वह उस जगह से चला गया. फिर ऑफिसर को और भी ज्यादा शक हो गया.

पुलिस ने ली स्टूडेंट की तलाशी:

इसके बाद स्कूल स्टाफ ने स्टूडेंट को स्कूल स्टेज एरिया के पास रोका. उसकी तलाशी ली. इस दौरान उसके पास से एक देसी पिस्तौल के साथ 10 जिंदा कारतूस मिले. इससे स्कूल अधिकारियों को झटका लगा, क्योंकि स्कूल के अंदर हथियार स्टूडेंट और स्टाफ के लिए गंभीर खतरा पैदा करते हैं. इस मामले की जानकारी तुरंत स्कूल प्रिंसिपल को दी गई. 

इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम (PCR) को कॉल किया गया. इसके साथ ही अमन विहार पुलिस स्टेशन को अलर्ट किया गया. पुलिस अधिकारी बिना किसी देरी के स्कूल पहुंचे और स्टूडेंट को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. 

स्टूडेंट के खिलाफ मामला दर्ज: 

पुलिस ने स्टूडेंट के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया, जो अवैध हथियारों को रखने से संबंधित है. पिस्तौल और गोलियों को पुलिस ने सबूत के तौर पर जब्त कर लिया. जब स्टूडेंट से पूछताछ की गई तो उसने मान लिया कि वह उसी स्कूल के दूसरे स्टूडेंट को निजी झगड़े की वजह से हथियार लाया था. 

पुलिस ने बताया कि किसी को चोट लगने की रिपोर्ट नहीं मिली है. स्थिति को कंट्रोल में ले लिया गया है. इसके बाद में स्टूडेंट को रोहिणी की एक कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने पुलिस को दो दिन की हिरासत दी ताकि आगे की जांच की जा सके.