DMRC ने छठ के बाद दिल्ली लौट रहे यात्रियों को दिया खास गिफ्ट, 5 दिन तक सुबह जल्दी चलेंगी मेट्रो ट्रेन
छठ पूजा की छुट्टियों के बाद राजधानी लौट रहे यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो ने 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक अपने शेड्यूल में बदलाव किया है. इस दौरान सुबह अतिरिक्त ट्रेनें चलेंगी ताकि बढ़ी हुई यात्रियों की भीड़ को संभाला जा सके.
नई दिल्ली: छठ पूजा की छुट्टियों के बाद हजारों पैसेंजर देश की राजधानी लौट रहे हैं. उनकी यात्रा को आसान बनाने के लिए, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने खास तोहफा दिया है. DMRC ने अपने ऑपरेटिंग शेड्यूल में बदलाव किया है. यह खास व्यवस्था 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक पांच दिनों तक लागू रहेगी. इस दौरान, देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले पैसेंजर की भारी भीड़ को मैनेज करने के लिए सुबह के समय एक्स्ट्रा मेट्रो ट्रेनें चलेंगी.
इस नए प्लान के तहत, नई दिल्ली (येलो लाइन) और आनंद विहार ISBT (ब्लू और पिंक लाइन) से पहली मेट्रो ट्रेन सुबह 5 बजकर 15 मिनट से शुरू होगी. इस कदम का मकसद उन पैसेंजर की मदद करना है जो लंबी दूरी की ट्रेनों से दिल्ली जल्दी पहुंच रहे हैं और उन्हें बिना देर किए शहर में अपनी मंजिल तक पहुंचना है.
क्यों लिया गया यह फैसला?
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने बताया कि इस फैसले से खास तौर पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को फायदा होगा, जिन्हें अक्सर सुबह-सुबह पब्लिक ट्रांसपोर्ट ढूंढने में दिक्कत होती है. इस खास मेट्रो शेड्यूल से, यात्री अब शहर पहुंचने के तुरंत बाद दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में आसानी से जा सकते हैं. आसान सफर करने के लिए सभी बड़े मेट्रो स्टेशनों पर इंटरचेंज की सुविधा नॉर्मल रहेगी, जिससे यात्री आसानी से लाइन बदल सकेंगे. यह खास टाइमिंग व्यवस्था 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक जारी रहेगी जिसके बाद मेट्रो अपने रेगुलर शेड्यूल पर वापस आ जाएगी.
एयर पॉल्यूशन के लिए भी उठाया कदम
यात्रियों की मदद करने के अलावा, DMRC ने शहर में बढ़ते एयर पॉल्यूशन से लड़ने के लिए भी यह बड़ा कदम उठाया है. लोगों को प्राइवेट गाड़ियों के बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने के लिए बढ़ावा देने के लिए, मेट्रो अथॉरिटी ने हफ्ते के दिनों में 40 एक्स्ट्रा ट्रिप जोड़ी हैं. अधिकारियों ने एयर पॉल्यूशन की जानकारी देते हुए कहा कि अगर खराब होती एयर क्वालिटी की वजह से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) स्टेज 3 लागू किया जाता है, तो एक्स्ट्रा ट्रिप की संख्या बढ़ाकर 60 की जा सकती है.