menu-icon
India Daily

दाऊद इब्राहिम संग अपने रिश्ते पर क्या बोलीं ममता कुलकर्णी? साध्वी बनीं एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

एक्ट्रेस से साध्वी बनीं ममता कुलकर्णी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. गोरखपुर में आयोजित भजन कार्यक्रम में पहुंचीं ममता ने दाऊद इब्राहिम से जुड़े सवाल पर कहा कि उनका दाऊद से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Dawood Ibrahim and Mamta Kulkarni -India Daily
Courtesy: Instagram

मुंबई: 90 के दशक की ग्लैमरस एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी, जो अब साध्वी बन चुकी हैं, बीते दिनों गोरखपुर के पीपीगंज में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में नजर आईं थी. वह किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी उर्फ किरण बाबा के यहां आयोजित छठ पर्व के भजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं. उनके साथ महामंडलेश्वर लक्ष्मी किन्नर भी मौजूद थीं.

कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में जब उनसे दाऊद इब्राहिम को लेकर सवाल किया गया, तो ममता कुलकर्णी ने बेबाकी से जवाब दिया.

दाऊद इब्राहिम पर ममता कुलकर्णी ने तोड़ी चुप्पी

मीडिया से बातचीत में ममता कुलकर्णी ने कहा, 'मेरा दाऊद से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं था. किसी एक का नाम जरूर था, लेकिन आप देखोगे उसने कोई बम ब्लास्ट या एंटी नेशनल चीज नहीं की थी, देश के अंदर मैं उनके साथ तो नहीं हूं. वह टेररिस्ट नहीं था. जिनके साथ आप मेरा नाम जोड़ते हैं, उन्होंने मुंबई में बम ब्लास्ट नहीं किया. दाऊद को मैं जीवन में कभी नहीं मिली.'

उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. लोग इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.

विक्की गोस्वामी से जुड़ चुका है नाम

गौरतलब है कि ममता कुलकर्णी का नाम कई बार विक्की गोस्वामी से जोड़ा जा चुका है. माना जा रहा है कि ममता अपने बयान में विक्की की ही बात कर रही थीं, हालांकि उन्होंने उनका नाम सीधे तौर पर नहीं लिया. विक्की गोस्वामी, जो एक समय छोटा राजन के करीब बताए जाते थे, ड्रग्स तस्करी के आरोपों में गिरफ्तार किए गए थे. उस दौरान ममता का भी नाम इस केस में सामने आया था.

ममता ने हालांकि बार-बार यह स्पष्ट किया है कि उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा था कि उन्हें विक्की के बिजनेस के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और उनका 2,000 करोड़ की ड्रग्स तस्करी से कोई लेना देना नहीं था.

शादी की अफवाहों पर भी दी सफाई

विक्की गोस्वामी के साथ ममता के रिश्ते को लेकर अफवाहें तब और बढ़ गईं जब मीडिया में यह खबर आई कि दोनों ने शादी कर ली है. लेकिन ममता कुलकर्णी ने इस बात को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि वह अभी तक सिंगल हैं और किसी के साथ विवाह नहीं किया.

90 के दशक में ‘करण अर्जुन’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, ‘बाजी’ और ‘घातक’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं ममता कुलकर्णी अब पूरी तरह से अध्यात्म की राह पर चल रही हैं. वह अब महामंडलेश्वर यमाई ममता नंदगिरी के नाम से जानी जाती हैं.

ममता ने बताया कि उन्होंने मायानगरी से दूरी इसलिए बनाई क्योंकि उनका मन अब भक्ति और साधना में रम गया है. वह पिछले कई सालों से धार्मिक आयोजनों और भजन कार्यक्रमों में भाग ले रही हैं.