menu-icon
India Daily

पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर शुरू हुई डीडीए फ्लैट्स की बुकिंग, जानें सारी डिटेल्स

डीडीए के अनुसार, इस योजना के तहत ईडब्ल्यूएस और जनता श्रेणी के फ्लैट्स दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध हैं. ये फ्लैट्स न केवल किफायती हैं, बल्कि आधुनिक सुविधाओं से भी युक्त हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
DDA Jan Sasharan Scheme
Courtesy: Social Media

 DDA Jan Sasharan Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने आम लोगों के लिए किफायती आवास योजना शुरू कर दी है. आज, 11 सितंबर 2025 से डीडीए की जन साधारण आवास योजना 2025 शुरू हो रही है, जिसमें ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर 1172 फ्लैट्स की बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी. यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और जनता श्रेणी के लोगों के लिए विशेष रूप से शुरू की गई है, जिसमें 15 प्रतिशत की छूट के साथ फ्लैट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं. 

डीडीए के अनुसार, इस योजना के तहत ईडब्ल्यूएस और जनता श्रेणी के फ्लैट्स दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध हैं. ये फ्लैट्स न केवल किफायती हैं, बल्कि आधुनिक सुविधाओं से भी युक्त हैं. डीडीए ने इन फ्लैट्स को दिल्ली के नरेला, लोकनायकपुरम, द्वारका, रोहिणी और टोडापुर जैसे क्षेत्रों में लॉन्च किया है. 

ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के फ्लैट्स

  • नरेला में  672 फ्लैट्स उपलब्ध हैं. 15 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद इनकी कीमत 9.18 लाख से 32.62 लाख रुपये के बीच है.
  • लोकनायकपुरम में 108 फ्लैट्स लॉन्च किए गए हैं, जिनकी कीमत भी 9.18 लाख से 32.62 लाख रुपये के बीच है.
  • द्वारका सेक्टर-14 में 241 फ्लैट्स उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत डिस्काउंट के बाद 26.77 लाख से 35.32 लाख रुपये के बीच है.
  • द्वारका सेक्टर-19बी में 3 फ्लैट्स उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 26.77 लाख से 35.32 लाख रुपये के बीच है.
  • मंगलापुरी, द्वारका में 48 फ्लैट्स लॉन्च किए गए हैं, जिनकी कीमत भी 26.77 लाख से 35.32 लाख रुपये के बीच है.
  • रोहिणी में 97 फ्लैट्स उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 15 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 14.59 लाख से 18.43 लाख रुपये के बीच है.
  • टोडापुर 3 फ्लैट्स उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत भी 14.59 लाख से 18.43 लाख रुपये के बीच है.

डीडीए की इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर काम करती है. इसका मतलब है कि जो आवेदक पहले बुकिंग करेगा, उसे प्राथमिकता दी जाएगी. इस स्कीम में ईडब्ल्यूएस आवेदक की जॉइंट इनकम 10 लाख सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए. स्कीम में रजिस्ट्रेशन 11 सितंबर से शुरू हो जाएंगे फ्लैट्स की बुकिंग 22 सितंबर से शुरू होगी. 21 दिसंबर को स्कीम बंद हो जाएगी. रजिस्ट्रेशन करवाने की वनटाइम फीस 2500 रुपये है.