Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफन कॉलेज को बम की धमकी, दो दिन में दूसरी वारदात, जांच तेज
ऐसी घटनाओं से स्कूलों में पढ़ाई बाधित होती है और अभिभावकों में डर बढ़ता है। लगातार धमकियाँ मिलने से माता-पिता की चिंता जायज है. अब जरूरत है कि पुलिस और साइबर सेल इस मामले में तेजी से कार्रवाई करे और दोषियों को जल्द पकड़े, ताकि इस तरह की हरकतें दोबारा न हो सकें.
Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के छात्रों और उनके परिजनों के लिए मंगलवार की सुबह एक बार फिर दहशत भरी रही. राजधानी के द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली. ये ईमेल के ज़रिए भेजी गई धमकियां थीं, जिससे दोनों शिक्षण संस्थानों में अफरा-तफरी मच गई. इस घटना ने अभिभावकों को फिर से चिंता में डाल दिया है, क्योंकि पिछले दो दिनों में यह दूसरी बार है जब दिल्ली के किसी स्कूल को इस तरह की धमकी मिली है.
सोमवार को भी दो स्कूलों को बम की धमकी मिली थी. लगातार मिल रही इन धमकियों से साफ है कि कोई शरारती तत्व राजधानी के शैक्षणिक माहौल को खराब करने में लगा है.
मौके पर तैनात रहीं सभी सुरक्षा एजेंसियां
जैसे ही बम की धमकी की जानकारी मिली, दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वॉड और स्पेशल स्टाफ मौके पर पहुंच गए. दोनों संस्थानों को तुरंत खाली कराया गया और चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई.
हालांकि, पुलिस को किसी भी स्थान से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन एहतियातन पूरा परिसर खंगाला गया। अधिकारियों के अनुसार, किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है। बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा सबसे पहले है.
ईमेल से भेजी गई धमकी, अब हो रही है जांच
दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये धमकियां ईमेल के ज़रिए दी जा रही हैं, जिनका स्रोत अभी पता नहीं चल पाया है. पिछली घटनाओं से तुलना की जा रही है, क्योंकि फरवरी और सोमवार को भी इसी तरह से मेल भेजे गए थे.
जांच एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि कहीं यह कोई संगठित साजिश तो नहीं है या फिर किसी की शरारत। बच्चों की पढ़ाई और मानसिक स्थिति पर इसका सीधा असर पड़ रहा है, जिसे हल्के में नहीं लिया जा सकता.
माता-पिता और छात्रों में डर का माहौल
ऐसी घटनाओं से स्कूलों में पढ़ाई बाधित होती है और अभिभावकों में डर बढ़ता है। लगातार धमकियाँ मिलने से माता-पिता की चिंता जायज है. अब जरूरत है कि पुलिस और साइबर सेल इस मामले में तेजी से कार्रवाई करे और दोषियों को जल्द पकड़े, ताकि इस तरह की हरकतें दोबारा न हो सकें.
सोमवार को भी दिल्ली के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. ये धमकी चाणक्यपुरी के नेवी स्कूल और द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल को ई-मेल के जरिए भेजी गई, जिससे स्कूल स्टाफ में डर और घबराहट फैल गई. जैसे ही ये ई-मेल मिला, स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी.
और पढ़ें
- Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफन कॉलेज को बम की धमकी, दो दिन में दूसरी वारदात, जांच तेज
- गरीब विरोधी बीजेपी सरकार अकाल में मना रही उत्सव, मंत्रियों को देगी महंगे फोन- अनिल झा
- 'दिल्ली में सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश': सौरभ भारद्वाज ने भाजपा और कपिल मिश्रा पर साधा निशाना