menu-icon
India Daily

दिल्ली की हवा में घुल रहा जहर! 300 के पार AQI, जानें वेदर का पूरा अपडेट

दिल्ली में एक्यूआई कम तो हुआ है लेकिन अभी भी स्थिति अभी भी गंभीर है. राज्य के कई इलाकों में AQI 300 के पार है. जिसमें आनंद विहार, अशोक विहार और द्वारका जैसे इलाके शामिल हैं.

auth-image
Princy Sharma

नई दिल्ली: भारती की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम होने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है. हालांकि पिछले दो दिनों में कुछ इलाकों में AQI कम हुआ है, लेकिन स्थिति अभी भी गंभीर है. आज दिल्ली का ओवरऑल AQI 305 है, जो बहुत खराब कैटेगरी में आता है. कई इलाके रेड जोन में हैं, जहां AQI 300 से ज्यादा है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

पहले से ही प्रदूषण से परेशान दिल्ली की हवा जहरीली है. आज भी दिल्ली के कई इलाकों में AQI 300 से ज़्यादा है, जो एक गंभीर स्थिति है. इनमें अलीपुर का AQI 306, आनंद विहार का 325, अशोक विहार का 340, बवाना का 339, बुराड़ी क्रॉसिंग का 328, करणी सिंह का 305, द्वारका सेक्टर 8 का 311, ITO का 328, जहांगीरपुरी का 333 और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का 322 शामिल है.