IMD Weather

Delhi BMW Accident: 'जब पास में था AIIMS तो क्यों ले गए 19 किमी दूर,' डिप्टी डायरेक्टर पिता की मौत पर बेटे ने उठाए सवाल

दिल्ली के धौला कुआं हादसे में वित्त मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर नवजोत सिंह की मौत के बाद उनके बेटे ने अस्पताल और पुलिस पर गंभीर सवाल उठाए हैं. आरोप है कि पास के एम्स या सफदरजंग अस्पताल की बजाय 19 किलोमीटर दूर ले जाया गया जिससे उनकी जान चली गई.

Social Media
Km Jaya

Delhi Deputy Director Accident: दिल्ली के धौला कुआं में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में वित्त मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर नवजोत सिंह की मौत हो गई थी. उनकी बाइक को तेज रफ्तार BMW ने टक्कर मारी थी, जिसे एक महिला चला रही थी. हादसे के बाद नवजोत सिंह और उनकी पत्नी को जीटीबी नगर स्थित न्यू लाइफ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने नवजोत को मृत घोषित कर दिया. हालांकि इस पूरे मामले में अब कई सवाल उठ रहे हैं.

मृतक के बेटे नवनूर सिंह ने आरोप लगाया कि उनके पिता को नजदीकी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल जैसे एम्स या सफदरजंग में भर्ती नहीं कराया गया, बल्कि 19 किलोमीटर दूर ले जाया गया. उनका कहना है कि अगर उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया जाता तो उनकी जान बच सकती थी. नवनूर ने यह भी दावा किया कि जिस अस्पताल में उनके माता-पिता को भर्ती किया गया, वही अस्पताल BMW चलाने वाली महिला के परिवार से जुड़ा है.

बेटे ने लगाया आरोप

नवनूर ने आरोप लगाया कि उनकी मां गंभीर रूप से घायल थीं, फिर भी उन्हें अस्पताल की लॉबी में रखा गया, जबकि मामूली चोट वाले मरीजों को कमरे दिए गए. उन्होंने कहा कि उनके पिता को उचित इलाज नहीं मिला. नवनूर का यह भी कहना है कि हादसे के तुरंत बाद उनके माता-पिता को डिलीवरी वैन से अस्पताल भेजा गया.

ऑपरेशन सिंदूर का रहे हिस्सा 

इस पूरे मामले में नवजोत सिंह के दोस्त रिशव सम्राट ने भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जब एम्स और सफदरजंग अस्पताल बेहद करीब थे, तो मरीजों को 19 किलोमीटर दूर क्यों ले जाया गया. उनका दावा है कि न्यू लाइफ अस्पताल BMW चला रही महिला के परिवार से जुड़ा हुआ है. रिशव ने बताया कि नवजोत सिंह ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा रह चुके थे और भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कई देशों का दौरा कर चुके थे.

पुलिस कर रही घटना की जांच

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. पुलिस ने कहा कि नवजोत सिंह की पत्नी की हालत स्थिर होने पर उनका बयान दर्ज किया जाएगा. साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं सबूत नष्ट करने या छिपाने की कोशिश तो नहीं की गई. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

महिला चालक ने मारी जोरदार टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि BMW तेज रफ्तार में थी और महिला चालक ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी. हादसा मेट्रो पिलर नंबर 67 के पास हुआ था. टक्कर इतनी भीषण थी कि BMW और बाइक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. घटना के बाद इलाके में भीषण जाम लग गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात बहाल कराया.