menu-icon
India Daily

'मंत्रियों को महंगे फोन तुरंत मंजूर, महिलाओं को 2500 देने के लिए बना दी कमेटी': AAP नेता सौरभ भारद्वाज का दिल्ली सरकार पर निशाना

सौरभ भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा, “जैसे भाजपा सरकार ने महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए कमेटी बना दी, वैसे ही मंत्रियों के फोन के लिए भी बना देती.”

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
AAP leader Saurabh Bhardwaj targeted delhi government for approval expensive phones to ministers

आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार दिल्लीवासियों की समस्याओं को अनदेखा कर मुख्यमंत्री और मंत्रियों के लिए लाखों रुपये के मोबाइल फोन खरीद रही है. भारद्वाज ने कहा, “भाजपा सरकार को मुख्यमंत्री और मंत्रियों के लिए 1.25 लाख और 1.50 लाख का फोन और अनलिमिटेड बिल का ऑर्डर निकालने में जरा भी देर नहीं लगी.” 

जनता के लिए कमेटी, मंत्रियों के लिए त्वरित फैसला

सौरभ भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा, “जैसे भाजपा सरकार ने महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए कमेटी बना दी, वैसे ही मंत्रियों के फोन के लिए भी बना देती.” उन्होंने बताया कि सरकार ने दिल्ली की लाखों महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च 2025 से पहले उनके खातों में हर महीने 2500 रुपये आएंगे, लेकिन न तो पैसा आया और न ही कोई ठोस कदम उठा. इसके बजाय, एक कमेटी बनाकर केवल मीटिंग्स की जा रही हैं. दूसरी ओर, मंत्रियों के लिए महंगे फोन और अनलिमिटेड बिल का फैसला तुरंत पास कर लिया गया.

दिल्लीवासियों की अनदेखी

भारद्वाज ने कहा, “निजी स्कूलों में फीस वृद्धि, जलभराव, ट्रैफिक जाम, मकान तोड़े जाने से परेशान दिल्लीवाले भाजपा के कारनामे देख रहे हैं.” उन्होंने एक्स पर लिखा, “दिल्ली भाजपा की मुख्यमंत्री और मंत्रियों को बधाई. सीएम और मंत्री 1.5/1.25 लाख का फोन और अनलिमिटेड बिल की योजना पास हुई है, विकास होना चाहिए, किसी का तो हो रहा है.” उन्होंने सवाल उठाया कि जब जनता की समस्याओं का समाधान कमेटियों में अटक जाता है, तो मंत्रियों के लिए त्वरित निर्णय क्यों? उन्होंने तंज कसा, “2500 रुपये नहीं भी दिए तो क्या, प्राइवेट स्कूल फीस बढ़ी तो क्या, दिल्ली में खूब जलभराव हुआ तो क्या, बारिश में घंटों ट्रैफिक जाम तो क्या, हजारों विधवाओं की पेंशन काटी तो क्या, गरीब का मकान टूटा तो क्या?”

 जनता का गुस्सा

सौरभ भारद्वाज ने चेतावनी दी कि दिल्ली की जनता भाजपा सरकार की प्राथमिकताओं को देख रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को जनता के हित में तुरंत कदम उठाने चाहिए, वरना जनता इसका जवाब देगी.