Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. ये धमकी चाणक्यपुरी के नेवी स्कूल और द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल को ई-मेल के जरिए भेजी गई, जिससे स्कूल स्टाफ में डर और घबराहट फैल गई. जैसे ही ये ई-मेल मिला, स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी.
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत जांच शुरू कर दी. साथ ही बम निरोधक दस्ता भी स्कूलों में पहुंच गया और उन्होंने स्कूल के हर हिस्से को ध्यान से जांचा. अभी तक जांच में कोई भी कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है. सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके में अलर्ट जारी किया गया है. दोनों स्कूलों में डर का माहौल है. वहीं, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं.
दिल्ली के दो स्कूलों को बम की धमकी मिली।
यह धमकी दो स्कूलों को डाक से भेजी गई। इनमें से एक चाणक्यपुरी और दूसरा द्वारका में है। तलाशी के दौरान अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है: दिल्ली पुलिस
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2025
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को इस तरह की धमकी मिली हो. इससे पहले भी कई बार ई-मेल के जरिए बम धमकी मिल चुकी है. हालांकि, बाद में ये फेक ही साबित हुई हैं. लेकिन फिर भी सुरक्षा को चाक-चौबंद रखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है. पुलिस ने एक बयान में कहा, "धमकी दो स्कूलों को ईमेल के जरिए भेजा गया है. इनमें से एक चाणक्यपुरी और दूसरा द्वारका में है. तलाशी के दौरान अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है."
बता दें कि मई महीने में शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए और राष्ट्रीय एवं स्थानीय एजेंसियों के साथ कॉर्डिनेशन में, दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकियों से निपटने के लिए एसओपी जारी की थी. यह एसओपी सरकारी, सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक और मान्यता प्राप्त गैर-सहायता प्राप्त निजी स्कूलों पर लागू होती है.
स्कूलों को नियमित रूप से मॉक ड्रिल करनी होगी
सर्विलांस इंस्टॉल करनी होगी
स्ट्रिक्ट एंट्री कंट्रोल लागू करना होगा