छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों की थमी रफ्तार, 7 ट्रेनें रद्द; सफर करने पहले यहां चैक करें पूरी लिस्ट
छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली सात ट्रेनों को रेलवे ने अलग-अलग तारीखों में रद्द करने का फैसला लिया है. यह असर 26 जनवरी से 14 फरवरी तक रहेगा.
रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर बेहद अहम है. गणतंत्र दिवस के आसपास और फरवरी के शुरुआती दिनों में यात्रा की योजना बना रहे लोगों को पहले से ही ट्रेन की स्थिति जांचने की सलाह दी गई है. अचानक रद्द ट्रेनों की वजह से यात्रियों को टिकट कैंसिल कराने या वैकल्पिक साधन खोजने पड़ सकते हैं. 26 जनवरी से 14 फरवरी तक अलग-अलग दिनों में ट्रेनें कैंसिल रहेंगी.
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के अनुसार, साउथ सेंट्रल रेलवे के सिकंदराबाद डिवीजन में काजीपेट–बल्लारशाह सेक्शन पर बड़ी तकनीकी परियोजना चल रही है. यहां तीसरी लाइन और नई लाइन को चालू करने से पहले नॉन-इंटर लॉकिंग का काम किया जा रहा है. इसी कारण कुछ ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से रोका गया है.
किन जिलों के यात्रियों पर पड़ेगा असर
अगर आप भी इन दिनों सफर करने की योजनो बना रहे हैं तो बेहतर रहेगा कि आप पहले ही लिस्ट चेक कर लें. रुट जरुर देख लें. कुछ खास ऐसे रुट हैं जहां से चढ़ने वाले यात्रियों पर ज्यादा असर पड़ेगा. इन ट्रेनों के रद्द होने से रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और राजनांदगांव जैसे जिलों के यात्रियों पर सीधा असर पड़ेगा.
रिपोर्ट के अनुसार इन इलाकों से रोजाना बड़ी संख्या लोग चढ़ते हैं. यहां से वो यात्री लंबी दूरी की ट्रेनों से सफर करते हैं. ऐसे में यात्रा की तारीख से पहले जानकारी लेना जरूरी हो गया है. ताकि किसी तरह की कोई परेशानी आपको ना हो.
रद्द नहीं, लेकिन बदले गए कुछ रूट
यहां आपको यह भी जानना जरुरी है कि सभी ट्रेनें पूरी तरह रद्द नहीं की गई हैं. कुछ ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया जा रहा है. ट्रेन नंबर 12251 यशवंतपुर–कोरबा एक्सप्रेस 27 जनवरी, 3, 10 और 13 फरवरी को बदले रूट से चलेगी. यह ट्रेन काचीगुडा, निजामाबाद, मुदखेड़, पिंपल खुटी, नागपुर, दुर्ग और बिलासपुर होकर जाएगी.
रेलवे ने यात्रियों को दी सलाह
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें. रेलवे का कहना है कि यह काम भविष्य में बेहतर और तेज रेल सेवा के लिए किया जा रहा है. अस्थायी असुविधा के बाद यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा.
और पढ़ें
- छत्तीसगढ़ में जीत की हैट्रिक लगाकर नितिन नबीन बने मोदी-शाह के चहेते, जानें कैसे बाजी पलटकर बने पार्टी के नए 'चाणक्य'
- नाली में बोरी से झांकता दिखा इंसानी हाथ, पल भर में खुला खौफनाक राज, भिलाई में मिली अज्ञात महिला की लाश से फैली सनसनी
- दूसरी जाति की लड़की को घर लाया बेटा, तो पिता ने गर्लफ्रेंड की हत्या कर शव का किया ये हाल, जानें कैसे खुला राज?