क्रिसमस पर मॉल में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को कोर्ट ने दी जमानत, जेल से बाहर आते ही नायकों जैसा हुआ स्वागत; देखें वीडियो
मैग्नेटो मॉल तोड़फोड़ मामले में गिरफ्तार बजरंग दल के छह कार्यकर्ताओं को सत्र न्यायालय से जमानत मिली, जिसके बाद उनकी रिहाई पर समर्थकों ने जुलूस निकालकर जोरदार स्वागत किया.
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मैग्नेटो मॉल में क्रिसमस की सजावट में तोड़फोड़ के मामले में गिरफ्तार किए गए बजरंग दल के छह कार्यकर्ताओं को सत्र न्यायालय से जमानत मिल गई है. बुधवार को जमानत मिलने के बाद गुरुवार को जब सभी आरोपी रायपुर सेंट्रल जेल से बाहर आए, तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनका हीरो जैसा स्वागत किया.
जेल के बाहर फूल चढ़ाए गए और रघुपति राघव राजा राम के नारे लगाए गए. रिहाई के बाद कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और छहों आरोपियों को कंधों पर उठाकर शहर में घुमाया. इस दौरान बड़ी संख्या में बजरंग दल से जुड़े लोग मौजूद रहे और जमकर नारेबाजी की गई.
श्रीनिवास बीवी ने तंज कसते हुए क्या कहा?
इस मुद्दे पर कांग्रेस कार्यकर्ता श्रीनिवास बीवी और सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी. श्रीनिवास बीवी ने तंज कसते हुए लिखा कि अब अगला कदम प्रधानमंत्री द्वारा इन लोगों से मुलाकात और रात्रिभोज का आयोजन होना चाहिए. वहीं कुणाल शुक्ला ने इसे रामराज पर सवाल बताते हुए कहा कि यह वह स्थिति है जहां जमानत मिलने पर आरोपियों का फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया जा रहा है.
और पढ़ें
- Year Ender 2025: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के लिए काल रहा ये साल, 163 नक्सलियों का हुआ एनकाउंटर, सैकड़ों ने किया सरेंडर
- गणतंत्र दिवस 2026 में छत्तीसगढ़ की बोलेगी तूती, दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गूंजेगी जनजातीय वीर नायकों की गाथा
- भारतमाला प्रोजेक्ट पर ED का शिकंजा! मुआवजे में गड़बड़ी को लेकर कई जगहों पर मारे ताबड़तोड़ छापे