रायपुर में भीषण हादसा, ट्रेलर-ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर; 13 की मौत
Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक हादसे हुआ है जिसमें एक ट्रेलर और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस दौरान कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.

Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक भीषण हादसा हुआ है. इस दौरान एक ट्रेलर ट्रक और ट्रक के बीच टक्कर हो गई है जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत करीब 13 लोगों की मौत हो गई है और 11 घायल हैं. पुलिस ने बताया कि रायपुर जिले के रायपुर-बलोदाबाजार मार्ग पर सारागांव के पास यह हादसा हुआ.
रायपुर के एसपी लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब ट्रक चौथिया छट्टी से एक प्रोग्राम में शामिल होकर लौट रहा था. घटना में घायल लोगों को तुरंत रायपुर के डॉ. बी.आर. अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चटौद गांव का एक परिवार पारिवारिक समारोह में शामिल होने बंसरी गांव गया था.
ट्रक और ट्रेलर की जोरदार टक्कर:
लौटते समय खरोरा थाना क्षेत्र के सारागांव के पास ट्रक और ट्रेलर की टक्कर हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई. घायलों को रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया. रायपुर के जिला कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए. कलेक्टर ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
Also Read
- छत्तीसगढ़ के सुकमा में माओवादियों का तांडव, लैंड माइंस विस्फोट में 3 जवान शहीद
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बीच सुरक्षा बलों ने 26 नक्सलियों को किया ढेर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में चल रही है मुठभेड़
- AIIMS Raipur Student Suicide: मेडिकल छात्र की खुदकुशी से मचा हड़कंप, सुसाइड नोट में लिखा- वर्क प्रेशर और नींद नहीं आती थी