Pet Dog Bark Sparks: कुत्ते के भौंकने पर मचा कत्ल का कहर! 25 साल के युवक की कुल्हाड़ी से हत्या, तीन गिरफ्तार

Pet Dog Bark Sparks: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के फिटिंगपारा गांव में एक पालतू कुत्ते के भौंकने को लेकर हुए विवाद ने भयानक मोड़ ले लिया है. मामूली कहासुनी ने हिंसा का रूप ले लिया और 25 साल के युवक की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई.पुलिस ने दो नाबालिगों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Social Media
Babli Rautela

Pet Dog Bark Sparks: शुक्रवार रात रायगढ़ जिले के फिटिंगपारा गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जब एक पालतू कुत्ते के भौंकने पर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. इस झगड़े में 25 साल के युवक सुजीत खलखो की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक, जब आरोपी युवक गांव की एक गली से गुजर रहे थे, तब सुजीत का पालतू कुत्ता उन पर भौंकने लगा. इस बात को लेकर गाली-गलौ शुरू हुई और देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते सुजीत को मौत के घाट उतार दिया.

वारदात के समय सुजीत रात 8:30 बजे अपने रिश्तेदार के घर खाना खाने गया था. तभी तीन हमलावर वहां पहुंचे और उस पर धारदार कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

कुत्ते के भौकनें से हुआ खूनी विवाद

झगड़े के बीच-बचाव करने आए उसके चाचा सुरेश मिंज को भी नहीं बख्शा गया. हमलावरों ने उन्हें भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. सुरेश को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

तीन आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो नाबालिगों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि यह हत्या सिर्फ कुत्ते के भौंकने का मामला नहीं था, बल्कि इसके पीछे पुरानी दुश्मनी भी थी.

उन्होंने कहा, 'प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपियों और मृतक के बीच पहले से ही तनाव चल रहा था. कुत्ते के भौंकने की घटना सिर्फ एक बहाना बन गई.' पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है. गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.