Chhattisgarh Weather Today: आज मौसम बदलेगा करवट, तूफान और बिजली गिरने की संभावना; IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
Chhattisgarh Weather Today: छत्तीसगढ़ में मौसम बदला, बारिश और तेज हवाओं ने दी गर्मी से राहत. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं, लोगों को गर्मी से मिलती रहेगी राहत.

Chhattisgarh Weather Today: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला, पिछले कुछ दिनों से बदलते मौसम ने दी गर्मी से राहत. जहां दिनभर की तपन लोगों को बेहाल कर रही थी, वहीं अब बारिश, तेज हवाओं ने वातावरण को ठंडा कर दिया है. इससे प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.
मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले पांच दिनों तक प्रदेश में अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इससे यह स्पष्ट है कि मौसम इसी तरह राहतभरा बना रहेगा और लोगों को गर्मी से फिलहाल निजात मिलती रहेगी.
आज के लिए चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में आंधी, तूफान की चेतावनी जारी की है. साथ ही कुछ क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इन परिस्थितियों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना भी जताई गई है.
तापमान की स्थिति
बीते 24 घंटे के भीतर दुर्ग में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक था. वहीं कम से कम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी रायपुर में आकाश आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
मौसम में बदलाव का कारण
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश से लेकर दक्षिण तमिलनाडु तक एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका रेखा बनी हुई है, जो करीब 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैली है.
इसके चलते प्रदेश में ऊपरी हवा में चक्रवातीय गतिविधि बढ़ गई है, जिससे वातावरण में अस्थिरता बनी हुई है. एक्सपर्ट्स की मानें तो अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में तेज गर्मी का दौर नहीं लौटेगा. बदलते मौसम के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव होता रहेगा और गर्मी से थोड़ी राहत मिलती रहेगी.
Also Read
- बस्तर में बड़ी सफलता, 28.50 लाख के इनामी 14 नक्सलियों समेत 24 ने किया सरेंडर
- छत्तीसगढ़ में दो पाकिस्तानी गिरफ्तार, फर्जी वोटर ID बनवाकर कर रहे थे गड़बड़ी; सुरक्षा एजेंसियां हुईं अलर्ट
- NCC कैंप में छात्रों को जबरन नमाज पढ़वाने का आरोप, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के सात शिक्षक विवादों में- क्या है सच?