पैसे दोगुने करने के चक्कर में तंत्र-मंत्र का लिया सहारा, धन तो नहीं बढ़ा पर 'यमराज' के हुए दर्शन, जानें कहां है मामला?
छत्तीसगढ़ के कोरबा में तांत्रिक अनुष्ठान के दौरान तीन लोगों की संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस को फार्म हाउस से कबाड़ कारोबारी समेत तीन लोगों के शव मिले.
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक तांत्रिक अनुष्ठान भयावह हादसे में बदल गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. यह घटना उस फार्म हाउस में हुई जो मृतक मोहम्मद अशरफ मेमन का बताया जा रहा है. पुलिस को मौके से अनुष्ठान से जुड़ा सामान और कैश मिला है, जिससे शक और गहरा गया है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तांत्रिक समेत चार संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है. शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि पैसे दोगुना करने का लालच इन मौतों की मुख्य वजह हो सकती है.
फार्म हाउस में बरामद हुए तीन शव
पुलिस ने उर्गा थाना क्षेत्र के कुदरी गांव स्थित फार्म हाउस से तीन शव बरामद किए. मृतकों की पहचान कबाड़ कारोबारी मोहम्मद अशरफ मेमन, सुरेश साहू और दुर्ग निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई. तीनों की उम्र 40 से 45 साल बताई जा रही है. घटना बुधवार देर रात सामने आई और पुलिस ने परिसर को तत्काल सील कर दिया.
हिरासत में लिए गए चार संदिग्ध
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तांत्रिक समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. प्राथमिक जांच में संकेत मिले हैं कि तीनों की गला घोंटकर हत्या की गई हो सकती है. शवों पर चोट और खरोंच के निशान भी पाए गए हैं, जो किसी संघर्ष या जबरन वारदात की ओर इशारा करते हैं.
पैसे दोगुने करने का झांसा बना शक का केंद्र
मौके से नकदी और अनुष्ठान सामग्री मिलने के बाद पुलिस का शक गहरा गया है कि यह पूरा घटनाक्रम पैसे दोगुना करने के झांसे से जुड़ा हो सकता है. अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध बिलासपुर से अनुष्ठान करने के लिए आए थे और इसी दौरान यह वारदात हुई.
परिवार ने जताई हत्या की आशंका
मृतकों के परिजनों का कहना है कि शवों पर कई गंभीर निशान थे, जिससे साफ संकेत मिलता है कि जोर-जबरदस्ती या हमले की स्थिति रही होगी. परिवार ने पुलिस से निष्पक्ष जांच और असली दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा पूरा सच
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का असली कारण साफ होगा. फिलहाल पुलिस तांत्रिक और उसके साथियों से पूछताछ कर रही है ताकि घटनाक्रम की पूरी कड़ी सामने आ सके.