शराब पिलाई, गला घोंटा, फिर भी नहीं हुई मौत तो पत्थर से सिर कुचला; मां की गाली देने पर दोस्त को उतारा मौत के घाट
हाल ही में छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर किसी का दिल दहल जाएगा. जी हां यहां एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना को अंजान देने का कारण सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.
धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने मां की गाली दी थी. पुलिस ने इस खौफनाक मामले का खुलासा मात्र 72 घंटे में कर दिया.
हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये सभी मृतक के करीबी थे. घटना कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम करगा और चटौद पुल के नीचे की है. 21-22 अक्टूबर की रात को यह वारदात हुई. मृतक का नाम मनीष कुमार मिथिलेश था. मुख्य आरोपी होमेश कुमार साहू उसका दोस्त था. दोनों के बीच पहले से ही गाली-गलौज को लेकर झगड़ा चल रहा था.
मां की गाली देने पर दोस्त को उतारा मौत के घाट
मनीष ने होमेश को मां की गाली दे दी, जिससे होमेश गुस्से में आ गया. इसी रंजिश ने उसे हत्या की साजिश रचने पर मजबूर कर दिया. होमेश ने अपने भाई मनीष कुमार साहू और दोस्त चाहत यादव को साथ मिलाया. तीनों ने मिलकर योजना बनाई. पहले उन्होंने मनीष को शराब पिलाई ताकि वह नशे में हो जाए. फिर मौका देखकर गमछे से उसका गला घोंटने लगे. मनीष तड़पता रहा, लेकिन नहीं मरा इसके बावजूद आरोपी नहीं रुके.
उन्होंने पास पड़े पत्थर उठाए और मनीष के सिर पर बार-बार वार किए. सिर कुचल जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. लाश को पुल के नीचे फेंककर आरोपी फरार हो गए. अगले दिन लाश मिलने की सूचना मिली. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया. कुरूद थाना की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. शव को देखकर पुलिस को हत्या का शक हुआ. लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया.
72 घंटे में पकड़े गए आरोपी
डॉक्टरों की रिपोर्ट से पता चला कि गला घोंटने और सिर पर चोटें लगने से मौत हुई. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. धमतरी पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के नेतृत्व में टीम ने तेजी से काम किया. सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयान और तकनीकी सबूत जुटाए. आरोपियों के फोन की लोकेशन ट्रेस की गई. 72 घंटे की कड़ी मेहनत से तीनों आरोपी पकड़े गए. पूछताछ में उन्होंने पूरा जुर्म कबूल कर लिया. होमेश ने बताया कि मां की गाली से उसे इतना गुस्सा आया कि वह हत्या पर उतर आया.