देर रात पुल किनारे जा खड़ी हो गई लड़की, नदी में कूदने ही वाली थी, Video में देखें कैसे लोगों ने चालाकी से बचाई जान

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक चौंका देने वाली वीडियो सामने आया है. जहां एक शनिवार देर रात सरकंडा पुल पर एक लड़की खड़ी होकर नदी को निहार रही थी.  लड़की को ऐसी हरकत करते देख हर दंग रह गया था. आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. 

X
Princy Sharma

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक चौंका देने वाली वीडियो सामने आया है. जहां एक शनिवार देर रात सरकंडा पुल पर एक लड़की खड़ी होकर नदी को निहार रही थी.  लड़की को ऐसी हरकत करते देख हर दंग रह गया था. आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. 

आसपास मौजूद लोगों को लगा कि लड़की नदी में कूद जाएगी. मौके पर मौजूद राहगीरों की सूझबूझ से उसकी जान बच गई. लड़की तखतपुर इलाके की रहने वाली बताई जा रही है. वह काफी देर तक पुल पर खड़ी होकर नीचे बहती नदी को निहार रही थी. 

लोगों ने लड़की को कैसे बचाया?

इसी बीच आस-पास के लोगों ने उसकी हालत देखी और उससे बातचीत की और धीरे-धीरे उसके पास पहुंचकर उसे पकड़ लिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. सूचना मिलने पर सरकंडा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लड़की को थाने ले गई. पूछताछ के दौरान वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थी.

लड़की को भेजा गया सखी केंद्र

प्रथम दृष्टया लड़की मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रही है. पुलिस ने बताया कि उसकी काउंसलिंग की गई है और उसे सुरक्षा के लिए सखी केंद्र भेजा गया है. इसके अलावा, परिवार वालों को बुलाकर उनकी काउंसलिंग की जाएगी और उचित देखभाल के बाद लड़की को उनके हवाले कर दिया जाएगा. सड़क उपयोगकर्ताओं की समय पर सूझबूझ के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई