छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, दो पुलिसकर्मी घायल

Naxal encounter in Bijapur: बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट्स के अनुसार, गोलीबारी में कई नक्सली भी घायल हुए हैं. 

Shilpa Srivastava

Naxal encounter in Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को बीजापुर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के दो जवान घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट्स के अनुसार, गोलीबारी में कई नक्सली भी घायल हुए हैं. 

इसके साथ ही बताया है कि गोलीबारी सुबह उस समय शुरू हुई जब राज्य पुलिस की एक ब्रांच, DRG की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सोमवार को यह अभियान शुरू किया गया था.

रुक-रुक कर हो रही थी गोलाबारी: 

मामले को लेकर आगे बताया, "रुक-रुक कर गोलीबारी की जा रही थी. इस झड़प में DRG के दो जवानों को मामूली चोटें आईं. उन्हें मौके से निकालकर शुरुआती उपचार के लिए भेज दिय ागया है. आगे के इलाज के लिए रायपुर ले जाया जाएगा." अधिकारी ने बताया कि अभियान समाप्त होने के बाद इसकी जानकारी शेयर की जाएगी.

पिछले बुधवार को मारा गया था एक नक्सली: 

बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था. इसकी जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी थी. पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने बताया कि जिले के पश्चिमी हिस्से के जंगल में उस समय मुठभेड़ शुरू हुई जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. उन्होंने बताया कि अब तक घटनास्थल से एक हथियार सहित एक नक्सली का शव बरामद किया गया है.