प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने की मंगेतर की हत्या, अंबिकापुर में मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी घिनौनी वारदात

Ambikapur Fiance Crime: सीतापुर पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके.

Imran Khan claims
social media

Ambikapur Fiance Crime: छत्तीसगढ़ के सीतापुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक महिला ने अपने प्रेमी संग रची ऐसी घिनौनी साजिश कि आप अपना सिर पकड़ लेंगे. महिला ने अपने मंगेतर को उतारा मौत के घाट.

इस घटना ने पुरे इलाके को शॉक में दाल दिया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि महिला ने मंगेतर को मिलने के बहाने बुलाया और प्रेमी के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है.

प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या

पुलिस की जांच में सामने आया है कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पूरी योजना पहले से बना रखी थी. मंगेतर जब मिलने आया, तो मौके पर पहले से मौजूद प्रेमी ने महिला के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों ने शव को छिपाने की कोशिश की, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया.

परिजनों की सतर्कता से खुला राज

जब मृतक युवक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई. पुलिस ने कॉल डिटेल्स और घटनास्थल की जांच के आधार पर महिला और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया. सख्त पूछताछ के बाद दोनों ने अपराध कबूल कर लिया.

मेरठ कांड से मिलती है घटना

यह मामला मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड जैसा है, जिसमें पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर NRI पति की हत्या की थी और शव को ड्रम में सीमेंट से भरकर छिपा दिया गया था. सीतापुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और अब मामले की गहराई से जांच की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या की साजिश कब और किन परिस्थितियों में रची गई और क्या इसमें कोई तीसरा व्यक्ति भी शामिल था.

India Daily