बक्सर रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक (DRM) के साथ एक ऐसा वाक्या घटा जिसे जानने के बाद वे खुद हैरान रह गए. हुआ ये कि बक्सर रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर कुछ महिलाएं महाकुंंभ जाने के लिए खड़ी थीं. डीआरएम साहब कुछ अधिकारियों के साथ प्लेटफॉर्म का निरीक्षण कर रहे थे. तभी उन्होंने उन महिलाओं से पूछा कि क्या तुम्हारे पास टिकट है. महिलाओं ने कहा कि नहीं.
महिलाओं की बात सुनकर डीआरएम साहब के कान खड़े हो गए. डीआरएम साहब ने फिर पूछा कि तुम में से किसी के पास टिकट नहीं है? महिलाओं ने कहा कि नहीं. डीआरएम साहब बिफर गए. इसके बाद उन्होंने महिलाओं से कहा कि किसने कहा कि बिना टिकट जाना है आपको...
DRM : किसने कहा कि बिना टिकट जाना है आपको
महिलाएं : नरेंद्र मोदी ने
बक्सर रेलवे स्टेशन पर ये सुनने के बाद रेलवे के DRM वापस लौट गए। pic.twitter.com/RZm8Izfdwf— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 17, 2025Also Read
डीआरएम साहब की बात सुनकर एक महिला ने हंसते हुए कहा- नरेंद्र मोदी ने. महिला की बात सुनकर वहां खड़े सभी लोग हंसने लगे. डीआरएम साहब ने कहा- मोदी जी ने तो ऐसा नहीं कहा है.
मजबूर डीआरएम साहब चलते बने
डीआरएम साहब के पास कोई चारा नहीं बचा था. बिना टिकट महिलाओं की संख्या इतनी ज्यादा थी कि डीआरएम साहब चाहकर भी उनका चालान नहीं काट सकते थे. उन्होंने वापस लौटना ही बेहतर समझा. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जोरदार तरीके से वायरल हो रहा है.