बिहार में दारोगा की स्कॉर्पियो में मिला खून, नवविवाहिता की हत्या से जुड़ा सनसनीखेज राज; वैशाली में पुलिस जांच तेज
बिहार के वैशाली में नवविवाहिता सरिता की हत्या मामले में दारोगा की स्कॉर्पियो से खून और बाल मिलने के बाद जांच तेज हो गई है. पति सत्येंद्र और पूरा परिवार फरार है.
वैशाली: बिहार के वैशाली जिले से सामने आया एक सनसनीखेज हत्याकांड पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गया है. करताहा बुजुर्ग गांव की नवविवाहिता सरिता की हत्या कर शव को स्कॉर्पियो में लादकर मायके फेंकने के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. जांच के दौरान एक पुलिस अधिकारी की स्कॉर्पियो से खून और महिला के बाल मिलने के बाद पुलिस की भूमिका और आरोपियों के नेटवर्क पर सवाल खड़े हो गए हैं.
स्कॉर्पियो से मिले खून और बाल
शनिवार देर रात एफएसएल टीम ने लालगंज के जलालपुर गांव में खड़ी एक स्कॉर्पियो की जांच की. यह गाड़ी मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर करियात थाने में तैनात दारोगा संतोष रजक के नाम पर दर्ज है. जांच में गाड़ी के अंदर महिला के बाल और खून के धब्बे मिले. स्कॉर्पियो से तेज दुर्गंध भी आ रही थी, जिससे आशंका गहराई कि हत्या के बाद शव इसी वाहन में ले जाया गया.
पुलिस अधिकारी की गाड़ी पर उठे सवाल
जिस स्कॉर्पियो की जांच हुई, उस पर पुलिस का स्टीकर लगा था. बताया जा रहा है कि मृतका का पति सत्येंद्र इसी गाड़ी को चलाता था. वह खुद को पुलिस से जुड़ा बताकर गांव में दबदबा बनाए रखता था. ग्रामीणों के अनुसार, सत्येंद्र अक्सर पुलिस अधिकारी के साथ अपनी तस्वीरें दिखाकर लोगों को डराता था, जिससे कोई उसके खिलाफ बोलने की हिम्मत न करे.
पति और पूरा परिवार फरार
हत्या के बाद से सरिता का पति सत्येंद्र पुलिस की पकड़ से बाहर है. उसका पूरा परिवार भी गांव छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. ग्रामीणों ने बताया कि सत्येंद्र पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें शराब तस्करी, बिजली चोरी और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस शामिल हैं.
तीसरी शादी और पुराना हिंसक इतिहास
सरिता की शादी करीब नौ महीने पहले सत्येंद्र से हुई थी और यह उसकी तीसरी शादी थी. पहली दो पत्नियों को वह मारपीट कर घर से निकाल चुका था. दूसरी पत्नी से उसकी पांच साल की एक बेटी भी है. गांव वालों का कहना है कि सरिता के साथ भी वह लगातार हिंसा करता था और उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था.
जमीन विवाद बना हत्या की वजह?
ग्रामीणों के मुताबिक, सरिता के पिता जयप्रकाश महतो की कुछ जमीन करताहा इलाके में है. सत्येंद्र उस जमीन को अपने नाम करवाना चाहता था और इसी बात को लेकर वह सरिता पर दबाव बनाता था. आशंका जताई जा रही है कि जमीन विवाद और घरेलू हिंसा ही इस हत्या की मुख्य वजह बनी. पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार है.