menu-icon
India Daily

बेतिया पुलिस लाइन में दर्दनाक वारदात, एक सिपाही ने साथी को 11 गोलियों से छलनी किया; फिर छत पर चढ़कर राइफल लहराई

बिहार के बेतिया जिले की पुलिस लाइन में एक सिपाही ने अपने साथी सिपाही पर 11 गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी सिपाही छत पर हथियार लेकर चढ़ गया.

anvi shukla
Edited By: Anvi Shukla
बेतिया पुलिस लाइन में दर्दनाक वारदात, एक सिपाही ने साथी को 11 गोलियों से छलनी किया; फिर छत पर चढ़कर राइफल लहराई
Courtesy: social media

Bihar Constable kills Constable: बिहार के बेतिया जिले की पुलिस लाइन में शनिवार की रात एक ऐसी घटना घटी, जिसने सभी को हिला कर रख दिया. पुलिस लाइन में काम करने वाले सिपाही सर्वजीत ने अपनी इंसास राइफल से अपने ही साथी सिपाही सोनू कुमार पर अचानक 11 गोलियां चला दीं. सोनू को एक भी गोली नहीं बची और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

यह घटना रात के लगभग 10 बजे हुई. उस समय ज्यादातर पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी खत्म करके आराम कर रहे थे. तभी अचानक बैरक के अंदर गोलियों की तेज आवाज सुनाई दी, जिससे वहां भगदड़ मच गई और सब डर गए. गोली चलाने के बाद सिपाही सर्वजीत अपनी राइफल लेकर पुलिस लाइन की छत पर चढ़ गया. उसे हथियार लहराते देख दूसरे पुलिसकर्मी और अधिकारी भी डर गए.

छत पर ड्रामा, मुश्किल से पकड़ा गया

आरोपी सिपाही सर्वजीत आसानी से हथियार छोड़ने को तैयार नहीं था. पुलिस के बड़े अधिकारियों को उसे नीचे उतारने और काबू में करने में बहुत मेहनत करनी पड़ी. आखिरकार उसे पकड़ लिया गया और मुफस्सिल थाने ले जाया गया. वहाँ पर एसडीपीओ विवेक दीप उससे पूछताछ कर रहे हैं कि उसने ऐसा क्यों किया.

शोक और हैरानी का माहौल

इस घटना से पुलिस विभाग में शोक और हैरानी का माहौल है. एक सिपाही का अपने ही साथी को मार डालना बहुत ही दुखद और चिंताजनक है. पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि सर्वजीत ने सोनू को क्यों मारा और क्या इसके पीछे कोई खास वजह थी.