menu-icon
India Daily

बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन का सीएम फेस होंगे तेजस्वी यादव

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर काफी घमासान चल रहा है. इस बीच महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को अपना सीएम फेस घोषित कर दिया है.

Shilpa Shrivastava
बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन का सीएम फेस होंगे तेजस्वी यादव
Courtesy: X (Twitter)

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर काफी घमासान चल रहा है। इस बीच महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को अपना सीएम फेस घोषित कर दिया है. इसके साथ ही विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री घोषित कर दिया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि इन्होंने सीट बंटवारे पर बातचीत को लेकर काफी ज्यादा बातचीत और सौदेबाजी की थी.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "...यहां बैठे हम सभी ने यह निर्णय लिया है कि इन चुनावों में हम तेजस्वी यादव को सीएम उम्मीदवार के रूप में समर्थन देंगे..."

बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं- अशोक गहलोत

महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "...देश और राज्य में बन रहे हालात से चिंतित होना स्वाभाविक है. अगर आप उनकी आलोचना करेंगे तो आपको जेल हो जाएगी. तो देश क्या चाहता है? देश बिहार को देख रहा है जहां चुनाव होने वाले हैं, स्थिति बहुत गंभीर है। किसान हों, मजदूर हों या आम आदमी, सभी परेशान हैं. लोग बदलाव चाहते हैं. हमारे सामने एक चुनौती है, हमारे सामने एक ऐसी ताकत खड़ी है जिसने लोकतंत्र का मुखौटा पहना हुआ है. पिछला महागठबंधन स्थानीय था और तेजस्वी जी कुछ ही वोटों से सरकार बनाने से चूक गए थे."

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हम महागठबंधन के लोग सिर्फ सरकार बनाना या सीएम बनना नहीं चाहते, बल्कि बिहार बनाना चाहते हैं, इसीलिए हम साथ हैं. मैं महागठबंधन के सभी सदस्यों को मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं उन सभी से कहना चाहता हूं कि मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश करूंगा और साथ मिलकर हम 20 साल पुरानी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे जो अभी सत्ता में है..."