'JJD ही लालू की असली पार्टी', तेज प्रताप ने तेजस्वी को दिया RJD के विलय का ऑफर

जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा भोज के दौरान तेजस्वी यादव को आरजेडी के विलय का प्रस्ताव देकर सियासी हलचल बढ़ा दी है. लालू यादव की मौजूदगी ने बयान को और भी अहम बना दिया है.

Social Media
Kanhaiya Kumar Jha

पटना: बिहार की राजनीति एक बार फिर यादव परिवार के भीतर उठे सियासी तूफान से गर्मा गई है. जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने मकर संक्रांति के मौके पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को खुला राजनीतिक संदेश दे दिया. बिना आरजेडी का नाम लिए उन्होंने उसे जयचंदों की पार्टी बताया और कहा कि लालू प्रसाद यादव की असली राजनीतिक विरासत जेजेडी के पास है. इस बयान ने सत्ता और विपक्ष दोनों खेमों में चर्चाओं को तेज कर दिया.

दही-चूड़ा भोज से उठा सियासी संदेश

पटना स्थित आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में तेज प्रताप यादव ने मंच से बड़ा राजनीतिक दांव चला. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल ही असली समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ा रही है. तेज प्रताप ने संकेतों में तेजस्वी यादव को अपनी पार्टी में आने का न्योता दिया. उनका यह बयान सिर्फ पारिवारिक नहीं बल्कि सीधे तौर पर बिहार की विपक्षी राजनीति को प्रभावित करने वाला माना जा रहा है.

लालू यादव की मौजूदगी से बढ़ा बयान का वजन

कार्यक्रम में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मौजूदगी ने पूरे आयोजन को खास बना दिया. लालू यादव ने तेज प्रताप को आशीर्वाद दिया और साफ कहा कि उन्हें अपने बड़े बेटे से कोई नाराजगी नहीं है. राजनीतिक गलियारों में इसे तेज प्रताप के लिए नैतिक समर्थन के तौर पर देखा गया. लालू की मौजूदगी ने यह संदेश दिया कि परिवार में मतभेद के बावजूद संवाद के रास्ते पूरी तरह बंद नहीं हुए हैं.

तेजस्वी के नहीं आने पर तंज

तेज प्रताप यादव ने दही-चूड़ा भोज का न्योता तेजस्वी यादव को भी दिया था, लेकिन खबर लिखे जाने तक वे कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. इस पर तेज प्रताप ने हल्के अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी देर से सोकर उठते हैं और शायद उन्हें कुछ लोगों ने घेर रखा होगा. उन्होंने यह भी कहा कि वे रात तक इंतजार करेंगे. इस बयान को राजनीतिक कटाक्ष और भावनात्मक दबाव दोनों के रूप में देखा जा रहा है.

बीजेपी ने परिवारिक कलह पर साधा निशाना

तेज प्रताप के बयान के बाद बीजेपी ने यादव परिवार की आंतरिक कलह को मुद्दा बना लिया. बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि दही-चूड़ा भोज ने लालू परिवार के भीतर की सियासी खींचतान को उजागर कर दिया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी के देर से उठने की आदत कहीं बिहार में आरजेडी की हार का कारण तो नहीं. बीजेपी इस पूरे घटनाक्रम को विपक्ष की कमजोरी के तौर पर पेश कर रही है.