'10 दिन में मार देंगे...', उपेन्द्र कुशवाहा को मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया सामने

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से पहले राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा को गुरुवार की शाम जान से मारने की धमकी मिली.

Imran Khan claims
Social Media

Bihar MP Upendra Kushwaha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से पहले राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा को गुरुवार की शाम जान से मारने की धमकी मिली. यह धमकी उन्हें फोन कॉल और मैसेज के जरिए दी गई, जिसमें कॉलर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया.

उपेन्द्र  कुशवाहा ने बताया कि उन्हें यह कॉल्स उस समय आईं जब वह पटना से सिवान जाने की तैयारी कर रहे थे, जहां शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम होना है. उन्होंने बताया कि उन्हें शाम 8:52 बजे से लेकर 9:20 बजे तक लगातार 7 बार फोन किया गया, जिसमें धमकी दी गई कि अगर वह एक खास राजनीतिक पार्टी के खिलाफ बोलते रहे, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा.

जान से मारने की धमकी

इतना ही नहीं, 8:57 बजे उन्हें एक अलग नंबर से MMS/SMS भी भेजा गया, जिसमें साफ लिखा था कि अगर उन्होंने राजनीतिक बयान देना नहीं रोका, तो 10 दिन के अंदर खत्म कर दिया जाएगा. कुशवाहा ने बताया कि यही धमकी उनके स्टाफ को भी दी गई.

मोबाइल नंबर किए शेयर

इस घटना की गंभीरता को देखते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने तुरंत पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को जानकारी दी और सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर भी इस धमकी की पूरी जानकारी साझा की और उन मोबाइल नंबरों को सार्वजनिक किया जिनसे उन्हें कॉल और मैसेज आए थे —
 +91 6305129156
 +91 9229567466
+91 7569196793.

कुशवाहा ने पोस्ट में लिखा, 'ऐसी धमकियां लोकतांत्रिक व्यवस्था में पूरी तरह अस्वीकार्य हैं. SSP पटना तुरंत मामले की जांच करें और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.' हालांकि, धमकियों के बावजूद उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि वह पीछे नहीं हटेंगे और वह सिवान जाकर पीएम मोदी के कार्यक्रम में भाग लेंगे.

India Daily