बिहार चुनाव 2025: ट्रंप और अडानी-अंबानी के रिमोट पर चलते हैं...', राहुल गांधी ने केंद्र पर बोला हमला

राहुल गांधी ने बिहार के बेगूसराय में केन्द्र पर निशाना साधते हुए उन्हें अडानी-अंबानी के रिमोट से चलने वाला बताया. उन्होंने नोटबंदी और GST को छोटे कारोबारियों के खिलाफ नीति कहा और वादा किया कि इंडिया गठबंधन की सरकार स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देगी.

@PTI_News x account
Km Jaya

बेगूसराय: बिहार चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को बेगूसराय में केन्द्र पर तीखा हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि '56 इंच का सीना ताकत नहीं दिखाता. ताकत दिल में होती है.' उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का शरीर कमजोर था, लेकिन उन्होंने उस वक्त की सुपरपावर ब्रिटेन से लोहा लिया था. वहीं, राहुल गांधी ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा, 'जब ट्रंप का फोन आया तो मोदी को पैनिक अटैक आ गया और पाकिस्तान से हुआ ऑपरेशन दो दिन में खत्म हो गया.'

राहुल ने पीएम मोदी को 'अडानी-अंबानी के रिमोट से चलने वाला प्रधानमंत्री' बताया. उन्होंने कहा कि मोदी बड़े उद्योगपतियों के इशारे पर चलते हैं और छोटे कारोबारियों के खिलाफ काम करते हैं. गांधी ने कहा, 'GST और नोटबंदी मोदी सरकार की ऐसी नीतियां थीं, जिनका मकसद छोटे व्यापारियों को खत्म करना और बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाना था.'

स्थानीय उद्योगों को लेकर क्या कहा?

उन्होंने जनता से वादा किया कि अगर बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा और 'Made in China' की जगह 'Made in Bihar' के लेबल दिखाई देंगे. राहुल ने कहा कि हमारी सोच मोदी की सोच से अलग है. हम रोजगार देना चाहते हैं, आत्मनिर्भर भारत नहीं बल्कि आत्मनिर्भर बिहार बनाना चाहते हैं.

चुनावी रणनीति पर राहुल गांधी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी रणनीति पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'उन्हें कहो योगा करो, वो कुछ आसन दिखाने लगेंगे.' उन्होंने कहा कि मोदी युवाओं का ध्यान असल मुद्दों से हटाने के लिए उन्हें सोशल मीडिया और रील्स में उलझा देते हैं. राहुल ने कहा कि देश का युवा बेरोजगारी से परेशान है लेकिन प्रधानमंत्री सिर्फ प्रचार में लगे हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर हर वर्ग के लिए नीतियां बनाई जाएंगी, किसी खास जाति या वर्ग के लिए नहीं.

राहुल गांधी ने जनता से की ये अपील

राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार हर गरीब, किसान, मजदूर और छोटे व्यापारी की सरकार होगी. बिहार में अगले चरण के चुनाव से पहले राहुल गांधी की यह रैली कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लिए अहम मानी जा रही है. राहुल गांधी ने जनता से आग्रह किया कि वे अब ऐसी सरकार चुनें जो आम आदमी की आवाज सुने.