AQI IMD

'दम है तो 40 मुसलमानों को दो विधानसभा टिकट...', तेजस्वी पर ये कैसा दबाव बना रहे हैं प्रशांत किशोर?

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के हिट फॉर्मूल मुस्लिम-यादव गठजोड़ को प्रशांत किशोर नए तरीके से चुनौती दे रहे हैं. उन्होंने आरजेडी को ललकार कर कहा है कि अगर ये पार्टी मुस्लिमों की इतनी ही हिमायती है तो उन्हें सही प्रतिनिधित्व क्यों नहीं देती है. प्रशांत किशोर ने यह भी आरोप लगाया है कि आरजेडी के लिए मुसलमान, महज एक वोट बैंक से ज्यादा नहीं हैं.

X/prashantkishor
India Daily Live

बिहार की नई-नवेली राजनीतिक पार्टी जन सुराज पार्टी के चीफ प्रशांत किशोर ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) मुस्लिमों का इस्तेमाल, वोट बैंक की तरह कर रही है. उन्होंने मांग की है कि आरजेडी मुस्लिमों को टिकट, उनके प्रतिनिधित्व के हिसाब से दे. राज्य में उनका प्रतिनिधित्व ज्यादा है लेकिन राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं दी जाती है. 

प्रशांत किशोर ने यह भी कहा है साल 2025 में असली सियासी लड़ाई एनडीए और जन सुराज पार्टी में होने वाली है. लोकसभा चुनाव के आंकड़े बातते हैं कि राज्य की 176 विधानसभा सीटों पर एनडीए का दबदबा है. आरजेडी कहीं ठहरती नहीं है. राज्य में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं. 

'मुसलमानों को कम से कम 40 टिकट दें'

प्रशांत किशोर ने कहा है कि अगर राष्ट्रीय जनता दल मुस्लिम समुदाय के लिए काम करने का दावा करती है तो उन्हें राजनीतिक प्रतिनिधित्व भी दे. आरजेडी, मुस्लिमों के लिए राज्य विधानसभा में कम से कम 40 सीटें दे. प्रशांत किशोर ने कहा, 'उनसे उनका अधिकार छीनना बंद कर दीजिए. उन्हें उनकी आबादी के लिहाज से टिकट दें. आपने उनसे वोट लिया है.'

अपनी जीत पर प्रशांत किशोर को क्यों है इतना भरोसा?

प्रशांत किशोर ने कहा है कि उनकी जन सुराज पार्टी आने वाला विधानसभा चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा, 'साल 2025 में जन सुराज पार्टी का मुख्यमंत्री शपथ लेगा. जन सुराज पार्टी सत्ता में होगी. इस बात में कोई किंतु-परंतु नहीं है.'

कितनी सीटों पर दम दिखाएंगे प्रशांत किशोर?

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिसमें कम से कम 40 महिला उम्मीदवार होंगी. उन्होंने कहा है कि साल 2030 तक, उनकी पार्टी 70 से 80 महिलाओं नेताओं को निखरने की ट्रेनिंग देगी. उन्होंने यह भी दावा किया है कि वे महिलाओं को भी सही प्रतिनिधित्व देंगे.