'पहले मतदान, फिर जलपान…', बिहार चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने युवा वोटरों से की अपील

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील करते हुए कहा है- पहले मतदान, फिर जलपान! उन्होंने यह अपील खासतौर से युवाओं और पहली बार वोट डालने जा रहे लोगों से की है.

@narendramodi X
Shilpa Srivastava

बिहार: आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोगों से बड़ी संख्या में बाहर आकर वोट डालने की अपील की है. उन्होंने खासतौर से युवाओं और पहली बार वोट डालने वालों से इस आग्रह किया है कि अपनी जिम्मेदारी की भावना को समझें और मतदान करें.

उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘आज बिहार में लोकतंत्र के त्योहार का पहला चरण है. मैं सभी वोटरों से पूरे जोश के साथ वोट डालने की अपील करता हूं. पहली बार वोट डालने वाले युवा वोटरों को खास बधाई. याद रखें – पहले मतदान, फिर जलपान!’ देखें पोस्ट:

पहले फेज में कहां हो रही है वोटिंग:

इस पहले चरण में, बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. लगभग 3.75 करोड़ वोटर 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई और शाम 5 बजे तक चलेगी. इस चरण में चुनाव लड़ने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में INDIA ब्लॉक के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव और भारतीय जनता पार्टी के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शामिल हैं.

पोलिंग बूथों पर की गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था:

बिहार में पोलिंग बूथों पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. साथ ही जिन इलाकों को सेंसिटिव माना जाता है वहां केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है. साथ ही पोलिंग अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए सही प्रक्रियाओं का पालन करने का निर्देश दिया गया है कि वोटिंग सुचारू रूप से हो. बता दें कि इसके बाद बाकी 122 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी और वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.

दो बड़े गठबंधनों में कड़ा मुकाबला:

बिहार विधानसभा चुनाव दो बड़े गठबंधनों के बीच हो रहा है, जिसमें नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) और महागठबंधन (ग्रैंड अलायंस). NDA में भारतीय जनता पार्टी (BJP), जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं.

वहीं, महागठबंधन का नेतृत्व राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कर रहा है. इसमें कांग्रेस पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी-लेनिनवादी), जिसका नेतृत्व दीपांकर भट्टाचार्य कर रहे हैं और विकासशील इंसान पार्टी (VIP), जिसके प्रमुख मुकेश सहनी हैं.