Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के समस्तीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद यादव के परिवार ने वर्षों से बिहार को लूटा है, लेकिन अब वे जमानत पर बाहर हैं. उन्होंने राहुल गांधी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि जन नायक बनने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने अपनी 'मतदाता अधिकार यात्रा' का भी जिक्र किया.
प्रधानमंत्री बिहार के समस्तीपुर में एक चुनावी रैली में दोनों दलों के बीच गठबंधन पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस ने बिहार में विकास को रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राजद 2004 से 2014 तक केंद्र की कांग्रेस सरकार को धमकाता रहा और उसी दौरान बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार की मदद न करने को कहता रहा.
#WATCH | Samastipur | #BiharElection2025 | PM Narendra Modi says, "Bihar was freed from the 'Jungle Raj' in October 2005. Under Nitish Kumar's leadership, the NDA government was formed in the state. During that time, the Congress-RJD alliance was in power at the Centre for 10… pic.twitter.com/W2CYqbSdUQ
— ANI (@ANI) October 24, 2025Also Read
उन्होंने कहा, 'ये लोग हजारों करोड़ के घोटालों में जमानत पर हैं. जो जमानत पर हैं, वे चोरी के मामलों में जमानत पर हैं. अब चोरी की उनकी आदत ऐसी हो गई है कि वे कर्पूरी ठाकुर की उपाधि चुराने में लगे हैं.' उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता कर्पूरी ठाकुर का यह अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश कुमार को एनडीए के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में समर्थन दिया.
#WATCH | Samastipur | #BiharElection2025 | PM Narendra Modi says, "This time under the leadership of Bihar CM Nitish Kumar, NDA will break all its previous records of victory. Bihar will give NDA its biggest ever mandate" pic.twitter.com/SScIFoCPOv
— ANI (@ANI) October 24, 2025
अपने भाषण में, प्रधानमंत्री मोदी ने दो चरणों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों के लिए मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में भी समर्थन दिया. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) नेता की सराहना करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए राज्य में जीत के अपने सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ देगा. उन्होंने कहा, 'बिहार एनडीए को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देगा.'
उन्होंने कहा कि राज्य में एनडीए के सत्ता में लौटने पर विकास दर एक नए स्तर पर पहुंच जाएगी. उन्होंने लोगों से सत्तारूढ़ गठबंधन को वोट देने का आग्रह किया. इस गठबंधन में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मंच (आरएलएम) भी शामिल है. उन्होंने कहा कि बिहार 'जंगल राज' को दूर रखेगा और सुशासन के लिए वोट देगा. प्रधानमंत्री ने लोगों से अपने मोबाइल फोन की लाइटें जलाने का आग्रह करते हुए कहा, 'जब इतनी रोशनी है... तो क्या हमें 'लालटेन' की जरूरत है? बिहार को 'लालटेन' (राजद) और उसके साथी नहीं चाहिए.' 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा. मतगणना 14 नवंबर को होगी.