menu-icon
India Daily

PM Kisan Yojana 20th Installment: इतने बजे जारी होगी 20वीं किस्त, 74 लाख किसानों को मिलेंगे 2000 रुपये

बिहार के 74 लाख किसानों के बैंक खातों में शनिवार को दो-दो हजार रुपये ट्रांसफर होंगे. यह राशि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ट्रांसफर करेंगे. पीएम मोदी सुबह 11 बजे के बाद पीएम किसान सम्मान योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
PM Kisan Samman Nidh Yojana
Courtesy: Pinterest

PM Kisan Samman Nidh Yojana: बिहार के 74 लाख किसानों को शनिवार को दो-दो हजार रुपये की राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी. यह राशि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ट्रांसफर की जाएगी. पीएम मोदी सुबह 11 बजे के बाद पीएम किसान सम्मान योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे, और जैसे ही राशि ट्रांसफर होगी, किसानों के बैंक अकाउंट में पैसे आने शुरू हो जाएंगे.

पटना में स्टेट लेवल प्रोग्राम का आयोजन बापू सभागार में 'किसान उत्सव दिवस' के तौर पर किया जाएगा. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे. इसके साथ  5000 किसान भी भाग लेंगे.  उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और अन्य मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

कृषि योजनाओं की महत्वपूर्ण घोषणाएं

कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बताया कि मखाना बोर्ड के प्रस्ताव का भी इस अवसर पर उल्लेख किया जाएगा. साथ ही कृषि रोड मैप, फसल विविधीकरण, जल-जीवन-हरियाली, कृषि यांत्रीकरण, और ग्रामीण पथों के विकास पर भी चर्चा होगी.

कृषि रजिस्ट्री की शर्त भी हटी

केंद्र सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के किसानों को बड़ी राहत दी है. पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी करने से पहले फार्मर रजिस्ट्री की शर्त हटा दी गई है. इससे बिहार में योजना के सभी लाभार्थियों को सीधे तौर पर राशि मिल सकेगी. अब तक सिर्फ 4 लाख किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री कराई थी, लेकिन अब बड़ी संख्या में लोग इस किस्त का लाभ उठा सकेंगे.