Pawan Singh vs Jyoti Singh: ज्योति सिंह या पवन सिंह, कौन है ज्यादा अमीर? चुनावी हलफनामे से हुआ बड़ा खुलासा!
Pawan Singh vs Jyoti Singh: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह (Pawan Singh) अब सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि राजनीति में भी अपनी मजबूत पहचान बना चुके हैं.
Pawan Singh vs Jyoti Singh: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह (Pawan Singh) अब सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि राजनीति में भी अपनी मजबूत पहचान बना चुके हैं. पिछले साल उन्होंने काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था. हालांकि वह जीत हासिल नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने शानदार तरीके से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी.
अब जब बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का आगाज हो चुका है, इस बार पवन सिंह मैदान में नहीं हैं, बल्कि उनकी पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) राजनीति में किस्मत आजमा रही हैं. ज्योति सिंह ने काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है और अब जोर-शोर से प्रचार में जुट गई हैं.
हालांकि पवन सिंह और ज्योति सिंह के रिश्ते बीते कुछ महीनों में सुर्खियों में रहे हैं. ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद पवन सिंह को सफाई देनी पड़ी थी. अब जब ज्योति सिंह चुनाव मैदान में हैं, तो उनके चुनावी हलफनामे (affidavit) ने कई दिलचस्प खुलासे किए हैं. खासकर उनकी और उनके पति पवन सिंह की संपत्ति के बीच विशाल अंतर को लेकर.
ज्योति सिंह की कुल संपत्ति
ज्योति सिंह के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 18 लाख 80 हजार रुपये है. इसमें 2024 मॉडल की ग्रैंड विटारा कार शामिल है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 14 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास 30 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई गई है. हलफनामे में ज्योति सिंह ने यह भी बताया है कि उनके पास 80 हजार रुपये नकद हैं, और उनकी संपत्ति में पिछले 5 वर्षों में कोई इजाफा नहीं हुआ है.
पवन सिंह की करोड़ों की संपत्ति
दूसरी ओर, भोजपुरी स्टार पवन सिंह के पास करीब 18 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई जा रही है. पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अपने हलफनामे में चल संपत्ति 5.04 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 11.70 करोड़ रुपये घोषित की थी.
यानी उनकी कुल संपत्ति लगभग 16.75 करोड़ रुपये थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी संपत्ति में हर साल कम से कम 1 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो रही है. इस हिसाब से 2025 में उनकी कुल संपत्ति करीब 18 करोड़ रुपये मानी जा रही है.
महंगी गाड़ियों और प्रॉपर्टीज के मालिक
पवन सिंह को महंगी गाड़ियों का शौक है. उनके पास टोयोटा फॉर्च्यूनर (20 लाख रुपये), टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (25 लाख रुपये) और रेंज रोवर (95 लाख रुपये) जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं. इसके अलावा, उनकी अचल संपत्ति में मुंबई और लखनऊ में फ्लैट्स, साथ ही आरा और पटना में जमीन और कमर्शियल प्रॉपर्टीज शामिल हैं.
पवन सिंह और ज्योति सिंह की संपत्ति की तुलना की जाए तो दोनों के बीच करीब 100 गुना का अंतर है. जहां पवन सिंह के पास 18 करोड़ रुपये की संपत्ति है, वहीं ज्योति सिंह की कुल संपत्ति सिर्फ 18 लाख रुपये के आसपास है. यानी पवन सिंह की संपत्ति ज्योति सिंह से लगभग 100 गुना ज्यादा है.
वर्तमान में दोनों ही अपनी-अपनी राहों पर हैं. पवन सिंह ने घोषणा की है कि वे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नहीं लड़ेंगे, जबकि ज्योति सिंह राजनीति में अपनी नई पारी की शुरुआत कर चुकी हैं.
और पढ़ें
- बिहार चुनाव को लेकर NDA का जोश हाई, महागठबंधन में चौड़ी होती जा रही है दरार, कैसे होगा तेजस्वी का बेड़ा पार?
- Bihar Assembly Elections 2025: ‘दोस्ती चुनाव में, लेकिन सरकार में नहीं टिक पाएंगे’, जीतन राम मांझी ने कांग्रेस-RJD पर साधा निशाना, दी चेतावनी
- 'डरा धमका रहे हैं अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान', जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का बड़ा आरोप, कैंडिडेट्स के नामांकन वापसी पर फूटा गुस्सा