BPSC TRE 3: पटना में सीएम हाउस के बाहर कैंडिडेट्स पर पुलिस ने जमकर बरसाई लाठियां, वीडियो में देखें छात्रों की हालत

BPSC Protest CM Residence: पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हुआ, जब वे मुख्यमंत्री आवास के पास प्रदर्शन कर रहे थे. अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट और जॉइनिंग की मांग कर रहे थे.

social media
Anvi Shukla

BPSC Protest CM Residence: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तृतीय शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-3) के चयनित अभ्यर्थियों ने मंगलवार को राजधानी पटना में मुख्यमंत्री आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों की मांग थी कि जल्द से जल्द TRE-3 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया जाए और चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए.

शुरुआत में शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ प्रदर्शन अचानक उग्र हो गया. जब अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. टकराव की स्थिति में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इसमें कई अभ्यर्थी घायल हो गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

महिला अभ्यर्थी बेहोश, अस्पताल में भर्ती

प्रदर्शन के दौरान एक महिला अभ्यर्थी लाठीचार्ज की चपेट में आकर बेहोश हो गई. पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद प्रदर्शनकारियों में और ज्यादा आक्रोश फैल गया. उन्होंने पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाया.

'अब नहीं चाहिए सिर्फ आश्वासन'

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्हें महीनों से केवल आश्वासन मिल रहा है, जबकि न तो सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी हुआ और न ही जॉइनिंग दी गई. एक अभ्यर्थी ने कहा, 'हमें कई महीनों से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है, लेकिन अभी तक जॉइनिंग नहीं दी गई है. अब हम कहां जाएं?'

पुलिस की सख्ती पर उठे सवाल

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि वे शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रख रहे थे, लेकिन उनके साथ बर्बरता की गई. पुलिस का कहना है कि मुख्यमंत्री आवास एक संवेदनशील क्षेत्र है और प्रदर्शन की अनुमति नहीं थी.

आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी

यह पहली बार नहीं है जब TRE-3 के अभ्यर्थियों ने विरोध जताया हो. इससे पहले भी वे शिक्षा मंत्री और जदयू कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर चुके हैं. इस बार उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे आंदोलन को और व्यापक रूप देंगे.