menu-icon
India Daily

बिहार में कार और ट्रैक्टर के बीच भयंकर टक्कर, 8 की मौत; 2 घायल

Bihar Accident: बिहार के कटिहार में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर एक कार और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई है और इस हादसे में करीब 8 लोगों की मौत हो गई है.

Shilpa Shrivastava
बिहार में कार और ट्रैक्टर के बीच भयंकर टक्कर, 8 की मौत; 2 घायल
Courtesy: X (Twitter)

Bihar Accident: बिहार के कटिहार जिले में एक कार और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई है. यह टक्कर आमने-सामने से हुई और इस हादसे में करीब 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 2 अन्य घायल हैं. अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित एक शादी से लौट रहे थे, जब सोमवार और मंगलवार की रात को समेली ब्लॉक कार्यालय के पास टक्कर हुई. अधिकारी घटना में मरने वालों की पहचान करने में जुटे हैं. 

कटिहार के एसपी वैभव शर्मा ने कहा, "समेली ब्लॉक ऑफिस के पास एनएच-31 पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से एक एसयूवी की टक्कर में करीब आठ लोगों की मौत हो गई. जिन लोगों की मौत हुई वो सभी पुरुष थे. और दो अन्य घायल हो गए." 

Bihar Accident
Bihar Accident

पुलिस ने हादसे को लेकर क्या कहा:

पुलिस ने बताया कि पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ितों को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गई, जहां आठ को मृत घोषित कर दिया गया. दो घायल व्यक्तियों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. एसपी ने बताया कि स्थानीय निवासियों के अनुसार, सभी पीड़ित सुपौल के रहने वाले हैं. शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि वे सभी एक ही एसयूवी में आ रहे थे. साथ ही बाताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच जारी है.