बीपीएससी एईडीओ की परीक्षा स्थगित, 10 लाख परीक्षार्थी होने थे शामिल

BPSC ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए AEDO परीक्षा स्थगित कर दी है. बताया जा रहा है कि नई तिथि बाद में घोषित होगी.

X
Ashutosh Rai

बिहार : BPSC ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए AEDO परीक्षा स्थगित कर दी है. बताया जा रहा है कि नई तिथि बाद में घोषित होगी. 10 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा में करीब 10 लाख अभ्यर्थी शामिल होने वाले थे. परीक्षा से जुड़ी तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह फैसला अहम माना जा रहा है, क्योंकि परीक्षा को लेकर लंबे समय से अभ्यर्थी तैयारी में जुटे हुए थे.

आयोग ने आधिकारिक नोटिस किया जारी

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आयोजित होने वाली एईडीओ (AEDO) परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. इसको लेकर आयोग ने आधिकारिक नोटिस जारी किया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से यह फैसला लिया गया है. पहले यह परीक्षा 10 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित की जानी थी, लेकिन अब निर्धारित तिथियों पर परीक्षा नहीं होगी.

BPSC AEDO क्या है?

BPSC AEDO का मतलब सहायक शिक्षा विकास अधिकारी (Assistant Education Development Officer) है, जो बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा बिहार शिक्षा विभाग में शैक्षिक प्रशासकों की भर्ती के लिए आयोजित एक राज्य स्तरीय परीक्षा है. इसका मुख्य काम शिक्षा से जुड़ी योजनाओं को बनाना और लागू करना है.

मुख्य बातें:

  • पूर्ण रूप: Assistant Education Development Officer (सहायक शिक्षा विकास अधिकारी).
  • आयोजक: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC).
  • कार्य: शिक्षा विभाग के तहत शैक्षिक योजनाओं के निर्माण और कार्यान्वयन की देखरेख करना और शैक्षिक विकास की निगरानी करना.
  • पात्रता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री आवश्यक है.
  • परीक्षा: यह एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होती है, जिसमें भाषा, सामान्य अध्ययन और सामान्य योग्यता जैसे विषय शामिल होते हैं, और यह कई चरणों में होती है.

अभ्यर्थियों के बीच चर्चा तेज

बीपीएससी की इस परीक्षा में करीब 10 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है. ऐसे में परीक्षा स्थगित होने की खबर सामने आते ही राज्य भर के अभ्यर्थियों के बीच चर्चा तेज हो गई है. आयोग की ओर से जारी नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा की नई तिथि और कार्यक्रम की जानकारी बाद में अलग से जारी की जाएगी.

आयोग ने अभ्यर्थियों से की खास अपील

आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें. साथ ही केवल बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट या जारी सूचनाओं के माध्यम से ही अपडेट प्राप्त करें.