छठ के दौरान बिहार जाने वाली ट्रेनों के छतों पर चढे लोग, लालू-राहुल ने की केंद्र की आलोचना
छठ पर्व के दौरान बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ और अव्यवस्था पर लालू यादव व राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा. दोनों नेताओं ने रेलवे की तैयारियों को नाकाफी बताया, जबकि भाजपा ने इसे राजनीति करार दिया.
बिहार: छठ महापर्व के मौके पर बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिली. कई ट्रेनों में यात्री छतों पर बैठकर यात्रा करते नजर आए. इस बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने भारतीय रेलवे पर अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार त्योहार के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रही है.
राहुल गांधी ने कहा कि यह दृश्य अमानवीय हैं और एनडीए सरकार की धोखेबाज नीतियों का नतीजा हैं. उन्होंने बताया कि कई ट्रेनें अपनी क्षमता से दोगुने यात्रियों को लेकर चल रही हैं. यात्रियों को ट्रेन के दरवाजों और छतों पर लटकते देखा गया. लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर लिखा कि केंद्र के दावे झूठे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने 12,000 ट्रेनों के संचालन की बात कही, लेकिन वास्तविकता में इतनी ट्रेनों की व्यवस्था नहीं की गई. उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब उनकी सरकार थी, तब 178 विशेष ट्रेनें चलाई जाती थीं.
इस बार कितनी विशेष ट्रेनें चलाई जा रही?
वहीं भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि इस बार कुल 12,075 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो पहले से कहीं अधिक हैं. पार्टी ने विपक्ष पर त्योहार का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि रेलवे की तैयारियां अपर्याप्त हैं और यात्रियों को ट्रेन के शौचालयों में सोने तक की नौबत आ गई है.
ट्रेन के साथ बसों की भी व्यवस्था
रेलवे मंत्रालय ने अक्टूबर से नवंबर के बीच 12,011 विशेष ट्रेनों की घोषणा की थी. औसतन 196 विशेष ट्रेनें हर दिन चलाई जा रही हैं. इसके अलावा बिहार सरकार ने 5 राज्यों से 204 विशेष बसें भी चलाई हैं और 24 करोड़ रुपये की किराया छूट योजना शुरू की है.
रेलवे अधिकारियों ने बताई वजह
इन प्रयासों के बावजूद, ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ काबू से बाहर होती जा रही है. 18 अक्टूबर सबसे व्यस्त दिन रहा जब करीब 280 ट्रेनें चलाई गईं. अधिकारियों ने माना कि तैयारी पर्याप्त थी, लेकिन यात्रियों की संख्या उम्मीद से अधिक रही. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त ट्रेनें और ग्राउंड स्टाफ तैनात किया गया है.
और पढ़ें
- 'हम महुआ में भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच करवाएंगे...', बोले तेज प्रताप, छोटे भाई तेजस्वी पर साधा निशाना
- 'इंडिया ब्लॉक की सरकार बनते ही 20 दिन के अंदर...', बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान
- कहलगांव विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गरम, इन पार्टी में होगा तगड़ा मुकाबला; देखें कैंडिडेट की लिस्ट