बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां चरम पर हैं. चुनाव जीतने के लिए हर पार्टी का उम्मीदवार जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहा है. लक्ष्य एक ही है साम, दाम, दंड, भेद किसी भी तरीके से चुनाव जीतना. चुनाव प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जमकर चल रहा है.
शनिवार को आरजेडी नेता और महागठबंधन की ओर से बिहार में सीएम पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और एनडीए पर जमकर निशाना साधाा.
सीवान में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को केवल बिहार का बेटा ही चलाएगा कोई बाहरी नहीं. एनडीए पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि जितने बाहरी लोग आ रहे हैं वे बिहार पर कब्जा करना चाहते हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि ये लोग चाहते हैं कि रिमोट कंट्रोल से अमित शाह और नरेंद्र मोदी बिहार चलाएं, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है.
#WATCH सीवान, बिहार: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "जितने बाहरी लोग आ रहे हैं ये बिहार पर कब्जा कराना चाहते हैं। बिहार का बेटा ही बिहार को चलाएगा ना कि कोई बाहरी। ये लोग चाहते हैं कि रिमोट कंट्रोल से अमित शाह और नरेंद्र मोदी बिहार को चलाएं, ऐसा होने वाला नहीं है।" pic.twitter.com/i4OrHjjhys
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2025
तेजस्वी ने कहा कि ये जितने लोग बाहर से आ रहे हैं इन्हें बिहार से कोई मतलब नहीं है, ये बिहार को अपना उपनिवेश बनाना चाहते हैं. बिहार पर कब्जा करना चाहते हैं. बिहार का बेटा, बिहार का लाल ही बिहार को चलाएगा, न कि कोई बाहरी.
बिहार क्राइम के मामले में दूसरे नंबर पर
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी ने कहा कि आज बिहार क्राइम के मामले में उत्तर प्रदेश के बाद दूसरे नंबर पर है. उन्होंने कहा कि NCRB देश के शीर्ष अपराध वाले 5 राज्यों में बीजेपी की सरकार है.
तेजस्वी ने कहा कि आज सबसे ज्यादा गरीब लोग बिहार में हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को गरीब बनाकर रखा गया है जिसके कारण वो पलायन करने पर विवश हैं.
वहीं मोकामा में हुई दुलारचंद यादव की मौत को लेकर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया, उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े हत्या होती है, नामजद एफआईआर होती है लेकिन फिर भी आरोपी थाने के सामने से गुजरता है और प्रचार करता है. वह 40 लोगों के काफिले के साथ बंदूक और गोली-बारूद लेकर घूम रहा है, हत्या हुई लेकिन एक भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई.
इस हत्याकांड पर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के साथ-साथ चुनाव आयोग पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग कहा है, क्या चुनाव आयोग मर गया है? क्या चुनाव आयोग का कानून केवल विपक्ष में बैठे लोगों के लिए है, सत्ता पक्ष के लिए नहीं. अपराधी बेलगाम हैं और सत्ता उन्हें संरक्षण दे रही है.