AQI IMD

JDU Candidate List: बिहार चुनाव के लिए जेडीयू ने उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी, इन लोगों को मैदान में उतारा

JDU Candidate List: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में चल रही खींचतान के बीच, नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने बुधवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. पार्टी ने पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जिन पर चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने दावा किया था.

@RanjanSinghh_ X account
Km Jaya

JDU Candidate List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. बुधवार यानी आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी. कुल 57 उम्मीदवारों के नाम इस सूची में शामिल हैं. खास बात यह है कि इनमें कई वरिष्ठ नेताओं और मौजूदा विधायकों को दोबारा मौका दिया गया है.

सूत्रों के अनुसार, जदयू ने यह सूची एनडीए के अंदर चल रही सीट बंटवारे की तनातनी के बीच जारी की है. पार्टी ने उन पांच सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे हैं जिन पर पहले चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) दावा कर रही थी. इससे दोनों दलों के बीच नए सिरे से टकराव की संभावना बढ़ गई है.

पहली सूची

जिन प्रमुख नेताओं को मिला टिकट उनमें वरिष्ठ नेता और मौजूदा विधायक भी शामिल हैं. 
विजय कुमार चौधरी सरायरंजन से चुनाव लड़ेंगे
आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव
बिहारीगंज से निरंजन कुमार मेहता
सिंहेश्वर से रमेश ऋषि देव
मधेपुरा से कविता साहा
महसी से गंधेश्वर साह
कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार

अन्य प्रमुख उम्मीदवार

अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में अनंत कुमार सिंह (मोकामा), श्याम रजक (फुलवारी), कौशल किशोर (राजगीर), धूमल सिंह (एकमा), महेश्वर हजारी (कल्याणपुर), रत्नेश सदा (सोनबरसा), संतोष कुमार निराला (राजपुर), मदन सहनी (बहादुरपुर), श्री भगवान सिंह कुशवाहा (जगदीशपुर), कोमल सिंह (गायघाट) और विद्या सागर सिंह निषाद (मोरवा) शामिल हैं.

उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया

सूत्रों का कहना है कि जदयू ने इस सूची के माध्यम से प्रदेश में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन साधने की कोशिश की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इस सूची की अंतिम समीक्षा में शामिल रहे. बताया जा रहा है कि अगली सूची में उन सीटों का ऐलान किया जाएगा, जिन पर एनडीए के घटक दलों के बीच अभी सहमति नहीं बन पाई है. बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसको लेकर सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं.