menu-icon
India Daily

'अगला CM आपके सामने बैठा है', तेज प्रताप यादव का Video वायरल, बिहार की राजनीति में मची खलबली

Tej Pratap Yadav Video Viral: तेज प्रताप यादव का यह वीडियो और बयान राजद के भीतर पार्टी के आगामी नेतृत्व को लेकर एक नई चर्चा को जन्म दे रहे हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी आगामी चुनावों में किस दिशा में बढ़ती है और क्या तेज प्रताप यादव का यह बयान उनकी आगामी राजनीतिक यात्रा को एक नया मोड़ देगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Next CM sitting in front of you says Tej Pratap Yadav Video Viral
Courtesy: Social Media

Tej Pratap Yadav Video Viral: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले, राजद के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक वीडियो के जरिए राजनीति में हलचल मचा दी है. उनका यह वीडियो एक बयान के साथ वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने कहा, "हम सरकार को बहुत जल्द गिरा देंगे और अगला मुख्यमंत्री आपके सामने बैठा है." इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है और राजद के आगामी चुनावी रणनीति पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.

वायरल हो रहा तेज प्रताप का Video

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सोफे पर बैठे हुए दिखाई देते हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में एक आवाज आ रही होती है, जो कह रही है कि तेज प्रताप यादव अगले मुख्यमंत्री होंगे. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "नेतृत्व कोई पद या शीर्षक नहीं होता, यह कार्य और उदाहरण होता है. यह सिद्धांतों का पालन करने से ज्यादा, मेहनत करने से संबंधित है. जब आप हर दिन अपनी पूरी मेहनत लगाते हैं, तो परिवर्तन आता है. यही तरीका है बदलाव लाने का."

यह वीडियो, साथ ही तेज प्रताप यादव का बयान, बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को दर्शाता है.

तेजस्वी यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी

राजद की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति ने तेज प्रताप यादव के बयान के कुछ ही समय बाद, पार्टी के अन्य नेता तेजस्वी यादव को विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाने की जिम्मेदारी सौंपी. तेजस्वी यादव ने इस बैठक के बाद कहा, "पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का जो विश्वास मुझ पर है, वह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. मैं इस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा." उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी का संगठन मजबूत होना चाहिए, तभी वे चुनावी सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

तेजस्वी यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी बिहार को एक नए और विकसित राज्य के रूप में देखती है, और इसके लिए सभी वर्गों को साथ लेकर काम किया जाएगा. उन्होंने पार्टी की सदस्यता अभियान को भी तेज करने की बात की और चुनाव में जीत हासिल करने का भरोसा जताया.

राजनीति में बदलाव की ओर संकेत

तेज प्रताप यादव के इस बयान ने स्पष्ट संकेत दिया कि राजद के भीतर नेतृत्व के मामले में आंतरिक प्रतिस्पर्धा चल रही है. हालांकि, तेज प्रताप यादव का यह कदम केवल एक व्यक्तिगत बयान नहीं माना जा सकता, क्योंकि पार्टी के भीतर उनके पिता लालू यादव और भाई तेजस्वी यादव का भी प्रमुख स्थान है.

तेज प्रताप यादव का यह वीडियो और बयान बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में एक नई हलचल पैदा करने वाला है. जहां एक ओर तेजस्वी यादव को पार्टी की चुनावी रणनीति में प्रमुख भूमिका सौंपी गई है, वहीं तेज प्रताप यादव ने अपने नेतृत्व की ओर इशारा किया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि राजद के भीतर के इस शक्ति संघर्ष का क्या असर बिहार की राजनीति पर पड़ेगा.