Bihar Sikandar Raut Martyred: तिरंगे में लिपट कर लौटा नालंदा के जवान का पार्थिव शरीर, सिकंदर राउत की शहादत पर हर आंख हुई नम
Bihar Sikandar Raut Martyred: बिहार के नालंदा जिले के सेना जवान सिकंदर राउत जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान में शहीद हो गए. उनके शहीद होने की खबर सुनकर गांव में मातम छा गया और ग्रामीणों ने शहीद के घर पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.

Bihar Sikandar Raut Martyred: बिहार के नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत उतरथु गांव के रहने वाले सेना के जवान सिकंदर राउत जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान शहीद हो गए. कुछ महीनों पहले तक सिकंदर रांची में तैनात थे, लेकिन भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते उन्हें जम्मू-कश्मीर भेजा गया था. देश की रक्षा करते हुए उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, अमर शहीद की जय.
शहीद की खबर जैसे ही गांव वालों तक पहुंची, पूरे इलाके में मातम छा गया. ग्रामीणों का हुजूम शहीद के घर पर उमड़ पड़ा. पूरा गांव गमगीन है लेकिन साथ ही गर्व से भरा भी कि उनका बेटा देश के लिए शहीद हुआ. घर में मातम का माहौल है, परिजन स्तब्ध हैं.
पिता बोले– 'मुझे गर्व है कि...'
शहीद जवान के पिता की आंखें नम थीं लेकिन चेहरे पर गर्व झलक रहा था. उन्होंने कहा, 'मुझे गर्व है कि मेरा बेटा देश की सेवा करते हुए शहीद हुआ. हमें दुख तो है, लेकिन उससे ज्यादा फक्र है कि उसने देश के लिए जान दी.'
अंतिम विदाई को उमड़ा जनसैलाब
जैसे ही शहीद सिकंदर राउत का पार्थिव शरीर गांव लाया जाएगा, वहां अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ेगा. प्रशासन की ओर से राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है. जिला प्रशासन और सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचेंगे.
युवाओं के लिए बना प्रेरणा स्रोत
सिकंदर राउत का बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा. उन्होंने यह साबित कर दिया कि देशसेवा सर्वोपरि है और इसके लिए जान की बाज़ी लगाना भी सौभाग्य की बात है.
Also Read
- Bihar Weather Update: पटना समेत बिहार के कई जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी सतर्क रहने की सलाह
- सीजफायर के दौरान BSF जवान शहीद, अंतिम संस्कार के लिए घर पहुंचा शव; एयरपोर्ट पर CM देंगे श्रद्धांजलि
- 'ऑपरेशन सिंदूर' से गर्व से झूमा बिहार का परिवार, नए जन्मे बच्चों के रखे ये नाम जिसे सुनकर हर भारतीय हो जाएगा खुश