अमृतसर से सहरसा जा रही जनसेवा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, एक बोगी राख

अमृतसर से सहरसा की ओर आ रही जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में सोनवर्षा कचहरी रेलवे स्टेशन के निकट अचानक भीषण आग लग गई. आग की लपटों को देखते ही ट्रेन में सवार सैकड़ों यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.

Social Media
Gyanendra Sharma

बिहार: अमृतसर से सहरसा की ओर आ रही जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में सोनवर्षा कचहरी रेलवे स्टेशन के निकट अचानक भीषण आग लग गई. आग की लपटों को देखते ही ट्रेन में सवार सैकड़ों यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय फायर ब्रिगेड की तत्परता से स्थिति पर काबू पा लिया गया. 

इस घटना में एक बोगी पूरी तरह जलकर राख हो गई, लेकिन किसी यात्री को चोट या जान का कोई नुकसान नहीं पहुंचा. ट्रेन को मामूली विलंब के बाद सहरसा जंक्शन पर पहुंचाया गया.

घटना तब हुई जब जनसेवा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 14604) सोनवर्षा कचहरी स्टेशन के पास पहुंची थी. ट्रेन की एसएलआर (सीकिंग लोडिंग रूम) बोगी से धुआं उठने लगा, जो कुछ ही पलों में तेज आग में बदल गया. यात्रियों ने तुरंत चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी और चीख-पुकार मचा दी. आंखों देखा हाल बताने वाले एक यात्री ने बताया, "आग इतनी तेज थी कि बोगी के अंदर का सामान झुलसने लगा. सब भागने लगे, लेकिन स्टाफ ने हमें शांत रखा और सुरक्षित बाहर निकाला." 

एक बोगी को पूरी तरह नुकसान

सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), ग्रामीण पुलिस और निकटतम फायर स्टेशन से दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंचे. आग बुझाने के लिए फोम और पानी के हाई-प्रेशर जेट का इस्तेमाल किया गया. करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण हासिल हो गया. हालांकि, प्रभावित बोगी को पूरी तरह नुकसान पहुंच चुका था, जिसमें यात्रियों का सामान भी जल गया. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट या विद्युत तारों में चिंगारी के कारण लगने का अनुमान है, जिसकी गहन जांच चल रही है.