menu-icon
India Daily

मिथिला पाग विवाद पर RJD का इमोशनल कार्ड, मैथिली ठाकुर और केतकी सिंह निशाने पर

विवाद की शुरुआत एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन से हुई. अलीनगर में आयोजित इस कार्यक्रम में यूपी के बांसडीह से भाजपा विधायक केतकी सिंह का स्वागत मिथिला पाग से किया गया. मंच पर भाषण देते हुए उन्होंने पाग को उतार लिया और टेबल पर फेंकते हुए कहा, "यह मिथिला का सम्मान नहीं है.

Gyanendra Sharma
मिथिला पाग विवाद पर RJD का इमोशनल कार्ड, मैथिली ठाकुर और केतकी सिंह निशाने पर
Courtesy: Social Media

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव की रणभेरी के बीच मिथिला क्षेत्र में एक पुराना विवाद फिर से गरमाया है. दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी और प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर के प्रचार कार्यक्रम में मिथिला पाग के कथित अपमान का मामला तूल पकड़ चुका है. उत्तर प्रदेश की भाजपा विधायक केतकी सिंह द्वारा पाग को मंच पर फेंक देने का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इसे मिथिला की सांस्कृतिक अस्मिता पर हमला बताते हुए जोरदार हमला बोला है.

विवाद की शुरुआत एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन से हुई. अलीनगर में आयोजित इस कार्यक्रम में यूपी के बांसडीह से भाजपा विधायक केतकी सिंह का स्वागत मिथिला पाग से किया गया. मंच पर भाषण देते हुए उन्होंने पाग को उतार लिया और टेबल पर फेंकते हुए कहा, "यह मिथिला का सम्मान नहीं है. असली सम्मान तो मैथिली ठाकुर हैं." वीडियो में साफ दिख रहा है कि केतकी सिंह ने मैथिली ठाकुर की ओर इशारा करते हुए पाग को एक तरफ सरका दिया. 

मिथिला पाग पर विपक्ष का इमोशनल कार्ड

इस घटना ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी. विपक्ष ने इसे तुरंत भुनाना शुरू कर दिया. राजद ने मैथिली भाषा में एक पोस्ट साझा कर लिखा, "पाग सिर्फ सिर पर चढ़ाने वाला कपड़ा नहीं, बल्कि मिथिला के सम्मान, संस्कार और अस्मिता का प्रतीक है. इसे फेंकना पूरी संस्कृति को ललकारना है." पार्टी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिसे पाग पहनाया जाता है, समाज उसे राजा तुल्य मानता है. इसका अपमान मिथिला के गौरव को धक्का पहुंचाता है. राजद प्रवक्ता ने बताया कि यह मुद्दा अब चुनावी हथियार बनेगा, क्योंकि भाजपा खुद को मिथिला का हितैषी बताती है, लेकिन ऐसी घटनाएं उसकी मंशा पर सवाल उठाती हैं.

विवाद यहीं नहीं रुका. एक अन्य वीडियो ने आग में घी डाल दिया, जिसमें मैथिली ठाकुर को मिथिला का प्रसिद्ध मखाना पाग के अंदर रखकर खाते हुए दिखाया गया है. यह वीडियो प्रचार के दौरान एक महिला द्वारा भेंट किए गए मखाने से जुड़ा है. वायरल क्लिप में मैथिली को थकी हुई अवस्था में पाग में मखाना रखते और खाते हुए देखा जा सकता है. 

मिथिला पाग का क्या है महत्व?

मिथिला पाग कोई साधारण सिरमौरे मात्र नहीं है. यह मिथिला की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक है, जो सम्मान, गौरव और सामाजिक स्वीकृति का प्रतीक माना जाता है. मिथिला परंपरा में जब किसी व्यक्ति को पाग पहनाया जाता है, तो पूरा समुदाय उसे राजसी सम्मान देता है. इसका महत्व राजा के मुकुट से भी कम नहीं समझा जाता. विभिन्न रंगों में सजे इस पाग का हर रूप मिथिला की पहचान, मैथिली भाषा और स्थानीय रीति-रिवाजों से जुड़ा होता है. विशेषज्ञों के अनुसार, यह न केवल परिधान है, बल्कि मिथिला के स्वाभिमान की पहचान है.